अपडेटेड 1 February 2023 at 15:27 IST

CCTV VIDEO: न्‍यूड होकर रात में दरवाजों की घंटी बजा रही महिला... CCTV में कैद हुई पूरी घटना

यूपी के रामपुर शहर में एक न्‍यूड मह‍िला रात में लोगों के घरों की घंटी बजाकर गेट खोलने को कह रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

Follow : Google News Icon  
Demo Photo
Demo Photo | Image: self

Viral CCTV: उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक न्‍यूड मह‍िला रात में लोगों के घरों के दरवाजों की बेल बजा रही है। हैरान कनरे वाले ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। इस घटना का वीड‍ियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है। जिसके बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं। 

वायरल वीडियो रामपुर के म‍िलक नगर का बताया जा राह है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला न्‍यूड होकर घूम रही है। एक पूर्व सभासद ने इसकी सूचना पुल‍िस को दी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूर्व सभासद ने मांग करते हुए कहा क‍ि इसमें कानूनी कार्रवाई की जाए। 

न्‍यूड होकर क्यों घूम महिला 

दरअसल, म‍िलक नगर के मोहल्ला नसीराबाद में स्थानीय निवासियों के मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में एक महिला न्‍यूड अवस्था में घूमती हुई दिखाई दे रही है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। रात में एक-दूसरे के पड़ोसियों की फोन की घंटियां बजनी शुरू हो गईं। मोहल्‍ले में न्‍यूड हालत में घूम रही महिला की चर्चा पूरे नगर में आग की तरह फैल गई। फिलहाल महिला के न्यूज होकर घूमने की वजह सामने नहीं आई है।

ये भी पढें: Viral: बकरी का पेड़ पर चढ़ते और उतरते वीडियो वायरल; अजीबोगरीब नजारा देख दांतों तले उंगली चबा गए लोग

Advertisement

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस बारे में पूर्व सभासद सीमा देवी ने पुल‍िस में श‍िकायत दी है। श‍िकायत में बताया क‍ि "रविवार--सोमवार की रात उसके घर के मुख्य दरवाजे को खटखटाने की आवाज सुनाई दी। जब उसने दरवाजे पर पहुंचने से पहले घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखी तो एक न्‍यूड महिला उसके दरवाजे पर खड़ी थी, जो दरवाजे को पीटते हुए चिल्ला रही थी। वह जोर से बोल रही थी क‍ि दरवाजा खोलो, आज मैं किसी को नहीं छोडूंगी, सबको जान से मार दूंगी।"

षड्यंत्र रचकर फसाना चाहता है कोई

पूर्व सभासद ने बताया क‍ि महिला की आवाज सुनकर डर गई। कुछ समय बाद दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए और कुछ ही समय बाद एक सफेद रंग की टाटा सूमो कार उसके घर के सामने से गुजरी। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके परिवार को कोई षड्यंत्र रचकर फंसाना चाहता है। 

Advertisement

ये भी पढें: Viral Video: पप्पी ने अपने बर्थ सर्टिफिकेट पर किया साइन, दिल छू लेने वाला VIDEO जमकर हो रहा वायरल

Published By : Shyam Goyal

पब्लिश्ड 1 February 2023 at 15:27 IST