अपडेटेड 17 October 2021 at 19:03 IST
CBSE Term 1 की डेट शीट कल होगी जारी, परीक्षा से पहले इन बातों का रखें ख्याल
CBSE 18 अक्टूबर को टर्म 1 परीक्षा के लिए डेट शीट जारी करने जा रहा है। बोर्ड नवंबर और दिसंबर में कक्षा 10 और 12 के लिए परीक्षा निर्धारित की है।

CBSE Term 1 Exam Schedule 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 18 अक्टूबर को टर्म 1 परीक्षा के लिए डेट शीट जारी करने जा रहा है। बोर्ड नवंबर और दिसंबर में कक्षा 10 और 12 के लिए परीक्षा निर्धारित की है। छात्र सीबीएसई टर्म 1 डेट शीट 2021 को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
सीबीएसई एक्जाम कंट्रोलर ( CBSE Examination Controller) संयम भारद्वाज के अनुसार पहले टर्म की परीक्षा के बाद, संबंधित स्कूलों द्वारा परिणाम घोषित किए जाएंगे, और किसी भी छात्र को पहले टर्म परीक्षा में कंपार्टमेंट, रिपीट या पास कैटेगरी में नहीं रखा जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 में कुल 75 विषय और कक्षा 12 में 114 विषय निर्धारित किए गए हैं, जो राज्य और स्कूल के अनुसार अलग-अलग है।
सीबीएसई डेट शीट में थ्योरी परीक्षाओं का विवरण होगा, परीक्षा समाप्त होने से पहले व्यावहारिक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। परिणाम की घोषणा दूसरे सत्र की परीक्षा के बाद ही की जाएगी। यह सीबीएसई द्वारा शैक्षणिक सत्र को दो भागों में विभाजित करने के निर्णय के समान है। प्रत्येक टर्म में आधा यानी 50% सिलेबस होगा।
सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा की जरूरी बातें-
Advertisement
- सीबीएसई प्रथम सत्र की परीक्षा एमसीक्यू पैटर्न में पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
- परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी जिसमें 50% थ्योरी शामिल होगा।
- पासिंग मार्क्स 35 होंगे।
- टर्म 1 की परीक्षा सुबह 11:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 1:00 बजे समाप्त होगी।
- छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 20 मिनट का समय मिलेगा।
- इस वर्ष विषयों को दो श्रेणियों माइनर और मेजर में बांटा गया है।
- माइनर विषयों की परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होगी और प्रमुख विषयों की परीक्षा 24 नवंबर 2021 से शुरू होगी।
- टर्म 1 परीक्षा के अंकों पर विचार किया जाएगा, जो टर्म 2 परीक्षा के दौरान COVID-19 स्थिति पर निर्भर करता है।
- सीबीएसई परीक्षा से एक सप्ताह पहले कक्षा 10 और 12 के छात्रों को रोल नंबर वितरित करेगा।
- टर्म 1 परीक्षा की घोषणा के बाद, कोई भी छात्र उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण नहीं होगा, लेकिन यह केवल परीक्षा में उनके प्रदर्शन को दिखाएगा।
यह भी पढ़ें- छोटी बच्ची का ये प्यारा वीडियो देखकर पिघल जाएगा आपका दिल, देखिए एयरपोर्ट सिक्योरिटी से कैसे ली परमिशन
यह भी पढ़ें- महिला ने शेयर किया बिल्ली और उसके बच्चे का Cute Video, सुनाई उनसे जुड़ी दिल छू लेने वाली कहानी
Advertisement
Published By : Lipi Bhoi
पब्लिश्ड 17 October 2021 at 19:02 IST