अपडेटेड 30 July 2021 at 21:51 IST

CBSE 10वीं का रिजल्ट एक हफ्ते में करेगा घोषित; परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने किया ऐलान

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) शुक्रवार को 12वीं के परिणाम घोषित करने के बाद 10वीं का रिजल्ट ऐलान करने की तैयारी कर रहा है।

Follow : Google News Icon  
CBSE Class 10 Results To Be Declared Within A Week, Says Exam Controller Sanyam Bhardwaj
CBSE Class 10 Results To Be Declared Within A Week, Says Exam Controller Sanyam Bhardwaj | Image: self

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) शुक्रवार को 12वीं के परिणाम घोषित करने के बाद 10वीं का रिजल्ट ऐलान करने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड एक हफ्ते के अंदर 10वीं के परिणाम की घोषणा करेगा। हालांकि, अभी सटीक तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने आज एक न्यूज एजेंसी से बात की। 10वीं के रिजल्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने रिजल्ट पर काम करना शुरू कर दिया है और एक हफ्ते के अंदर ये सामने आ जाएगा। हालांकि, उन्होंने भी किसी ऑफिशियल डेट की पुष्टि नहीं की है। 

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, "हम आज से 10वीं कक्षा के परिणाम पर काम करना शुरू कर देंगे और अगले हफ्ते तक इसे देने की कोशिश करेंगे।"

सीबीएसई ने बनाई एक नई योजना  

परीक्षा नियंत्रक ने यह भी कहा कि परीक्षा बोर्ड ने एक योजना बनाई है। उस योजना के तहत, बोर्ड एक से ज्यादा परीक्षा आयोजित कर सकेगा। उन्होंने कहा, "हमने एक योजना बनाई है जिसमें हम एक से ज्यादा परीक्षा आयोजित करेंगे। उन नंबरों के आधार पर, हम भविष्य में महामारी जैसी स्थिति में समय पर परीक्षा परिणाम देने में सक्षम होंगे।"

Advertisement

सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित

सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं के छात्रों के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्रों को 10वीं, 11वीं और 12वीं में मिले मार्क्स के आधार पर पास किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि बोर्ड ने इस साल कोविड-19 के कारण परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था। स्थिति को देखते हुए, कई राज्य बोर्डों ने भी अपनी परीक्षा रद्द कर दी थी। पीएम मोदी ने भी सीबीएसई के छात्रों को ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने लिखा- "मेरे मित्रों को बधाई जिन्होंने सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की परीक्षा को पास किया है। उज्ज्वल, सुखी और स्वस्थ भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: CBSE 12th Result 2021: 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां क्लिक कर चेक करें रिजल्ट

इसे भी पढ़ें: CBSE ने DDLJ मीम के साथ किया 12वीं के रिजल्ट का ऐलान; कहा- 'आखिर वो दिन आ गया'

Published By : Yashika Anand

पब्लिश्ड 30 July 2021 at 21:49 IST