अपडेटेड 24 September 2025 at 20:49 IST

CBSE Board Exams Date Sheet: सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, 17 फरवरी से शुरू हो सकते हैं एग्जाम

CBSE Board Exams Date Sheet: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टेंटेटिव डेटशीट जारी किया है। 17 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू हो सकता है।

Follow : Google News Icon  
CBSE issues public alert against fake agent peddling document services
CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किया अनुमानित डेटशीट। | Image: X

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए टेंटेटिव डेटशीट (10th 12th Tentative Datesheet) जारी किया है। डेटशीट के अनुसार 17 फरवरी 2026 से लेकर 15 जुलाई के बीच सीबीएससी 10वीं और 12वीं की परीक्षा देश और विदेश में आयोजित करेगा। बता दें, इस साल करीब 45 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।

सीबीएसई की ओर से साझा जानकारी के अनुसार इस साल 2026 में भारत और 26 अन्य देशों से 10वीं और 12वीं के 204 विषयों की परीक्षा में करीब 45 लाख उम्मीदवार बैठेंगे। सीबीएसई की ओर से साझा जानकारी के अनुसार इस साल 2026 में भारत और 26 अन्य देशों से 10वीं और 12वीं के 204 विषयों की परीक्षा में करीब 45 लाख उम्मीदवार बैठेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये डेटशीट अनुमानित है। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि फाइनल तारीख परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले जारी किए जाएंगे।

यहां देखें पूरी डेटशीट

CBSE ने जारी क्यों जारी की अनुमानित डेटशीट?

सीबीएसई ने बताया है कि छात्रों और शिक्षकों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए उचित समय मिल सके और वह अपनी पढ़ाई अनुशासन के साथ कर सकें, इसलिए यह अनुमानित डेटशीट जारी की गई है।

CBSE बोर्ड परीक्षा के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य

इससे पहले सीबीएसई ने शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पात्रता मानदंड घोषित कर दिए हैं। नए नियमों के अनुसार, परीक्षा में बैठने के पात्र होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 75% उपस्थिति बनाए रखनी होगी। बोर्ड ने यह भी निर्दिष्ट किया है कि सभी विषयों का अध्ययन दो पूर्ण शैक्षणिक वर्षों तक किया जाना चाहिए। इसके अलावा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप, आंतरिक मूल्यांकन अब सीबीएसई द्वारा प्रस्तावित सभी विषयों के पाठ्यक्रम का एक अनिवार्य और अभिन्न अंग है।

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 24 September 2025 at 19:58 IST