अपडेटेड 20 August 2024 at 17:57 IST

कोलकाता पुलिस का ASI है राजदार? रेपकांड के बाद संजय रॉय इसी के बैरक में रुका, CBI कर रही पूछताछ

कोलकाता पुलिस के ASI अरूप दत्त को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया है। अरूप दत्त भागते हुए CBI दफ्तर पहुंचे। संजय राय ने वारदात वाली रात कई बार दत्त को कॉल किया था।

Follow : Google News Icon  

Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता रेप मर्डर केस की जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही CBI एक्शन में है, लगातार कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ की जा रही है। आरोपी संजय रॉय के दो साइकोलॉजिकल टेस्ट कराने के बाद अब पॉलीग्राफ टेस्ट की तैयारी है। जिससे मामले से जुड़ा हर एक सच सामने आ सके। CBI, ASI अरूप दत्त से भी पूछताछ कर रही है। घटना की रात आरोपी संजय रॉय ने ASI को कई बार कॉल किया था।

कोलकाता पुलिस के ASI अरूप दत्त को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया है। ASI अरूप दत्त भागते हुए CBI दफ्तर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक अरूप दत्त को ही आरोपी संजय राय ने वारदात वाली रात कई बार कॉल किया था। अरूप दत्त की बैरक में ही संजय रॉय रहता था। उस रात घटना को अंजाम देने के बाद संजय रॉय दत्त की बैरक में ही पहुंचा था। इसके अलावा कोलकाता पुलिस के टाला पुलिस स्टेशन इंचार्ज अभिजीत मंडल को भी CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी पुलिस स्टेशन में रेप और हत्या की FIR दर्ज हुई थी। 

पॉलीग्राफ टेस्ट की तैयारी

कोलकाता रेप मर्डर केस में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और आरोपी संजय रॉय पर CBI का शिकंजा कसता जा रहा है। संदीप घोष से जहां CBI घंटों-घंटों पूछताछ कर रही है, तो वहीं हर एक छोटी से छोटी चीज की तलाश की जा रही है। सबूतों को सुरक्षित रखने के लिए वारदात वाली जगह की 3D मैपिंग कराई गई है। हालांकि आरोपी संजय रॉय से पूछताछ के बाद भी CBI फिलहाल संतुष्ट नहीं है। इसीलिए संजय के दो साइकोलॉजिकल टेस्ट होने के बाद भी CBI की टीम अब पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी में है।

क्या है पॉलीग्राफ टेस्ट?

पॉलीग्राफ टेस्ट में व्यक्ति को एक मशीन से जोड़कर कुछ सवाल पूछे जाते हैं। जवाब देते समय मशीन उस व्यक्ति की शारीरिक प्रतिक्रियाओं जैसे हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और सांस लेने की दर मापती है। अगर कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और उसका झूठ पकड़ा जाता है। CBI को शक है कि आरोपी संजय रॉय अभी भी बहुत से राज छिपा रहा है। इसलिए उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा।

Advertisement

सवालों के घेरे में संदीप घोष

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष भी शुरू से सवालों के घेरे में है। संदीप के कॉल डिटेल और चैट को खंगाला जा चुका है, जिससे CBI ये जानने की कोशिश कर रही है कि उस रात आखिर हुआ क्या था और संदीप घोष इस मामले से जुड़ा क्या-क्या जानते हैं? इसके लिए CBI की टीम पिछले 4 दिनों में संदीप से 53 घंटे की लंबी पूछताछ कर चुकी है। पहली बार 16 अगस्त को संदीप को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दिन संदीप से 12 घंटे पूछताछ हुई। उसके बाद 17 अगस्त को 13 घंटे, तीसरे दिन 18 अगस्त को 15 घंटे और कल यानि 19 अगस्त को 13 घंटे पूछताछ हुई।

ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप कांड पर राहुल गांधी ने क्या कहा? BJP नेता बोले- ये बिना रीढ़ का इंसान PM नहीं बन सकता

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 17:37 IST