sb.scorecardresearch

Published 18:47 IST, August 27th 2024

BIG BREAKING: CBI के शक की सूई संजय रॉय के करीबी ASI अनूप पर टिकी, कोर्ट से पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग

Kolkata Rape-Murder: कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI के शक की सूई अब संजय रॉय के करीबी ASI अनूप पर टिक गई है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
CBI status report in Kolkata Rape-Murder Case
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Kolkata Rape-Murder: कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI के शक की सूई अब संजय रॉय के करीबी ASI अनूप पर टिक गई है। CBI ने कोर्ट से अनूप दत्ता के पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की है।

वहीं, दूसरी ओर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा कर लिया गया है।

संजय रॉय को लेकर बड़ा खुलासा

दूसरी ओर, कोलकाता रेप कांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जानकारी मिली है कि वारदात के रात आरोपी संजय रॉय द्वारा इस्‍तेमाल की गई बाइक कोलकाता पुलिस कमिश्नर के नाम पर पंजीकृत है। आपको बता दें कि पूछताछ के बाद दो दिन पहले ही सीबीआई ने संजय रॉय की बाइक को जब्त किया था।

सीबीआई के अनुसार, आरोपी संजय रॉय की ये बाइक साल 2024 मई में रजिस्टर्ड कराई गई थी। पुलिस के नाम पर रजिस्टर्ड बाइक से आरोपी ने नशे की हालत में 15 किलोमीटर का सफर तय किया था। बाइक पर केपी यानी कोलकाता पुलिस लिखा हुआ है। संजय खुद को पुलिसवाला बताकर धौंस दिखाता था।

कोलकाता में कल बंद का ऐलान

कोलकाता रेप-मर्डर मामले में भारतीय जनता पार्टी ने 28 अगस्त को 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का ऐलान किया है। इसके साथ ही 30 अगस्त को तालाबंदी का ऐलान किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 30 अगस्त को पश्चिम बंगाल की महिला आयोग के दफ्तर पर ताला लगाने जाएंगे। केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, "आज शांतिपूर्ण संवैधानिक आंदोलन पर पुलिस ने जिस तरह की हिंसा की... हमने इस संवैधानिक आंदोलन को कुचलने के विरोध में पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर कल 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है। जनता से हमारी अपील है कि वे इस हड़ताल में शामिल हों। हमारी मांग है कि छात्रों को छोड़ दिया जाए।"

ये भी पढ़ेंः 2 लाख महिलाओं से रेप, 30 लाख लोगों की हत्या... हिंदुओं पर पाकिस्तानी बर्बरता का वो 'काला अध्याय'

Updated 18:53 IST, August 27th 2024