अपडेटेड 25 May 2025 at 07:13 IST
सावधान! लौट आया कोरोना, कर्नाटक में 5 नए केस; बेंगलुरु में बुजुर्ग की मौत, देशभर में एक्टिव मरीज 360 के पार
बीते 24 घंटे में कोरोना से 2 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें एक बेंगलुरु के 84 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरी महाराष्ट्र के ठाणे में 21 साल के युवक की कोरोना से मौत हो गई है।
- भारत
- 3 min read

COVID-19 Active Cases: देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में हल्का उछाल देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 2 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें एक बेंगलुरु के 84 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरी महाराष्ट्र के ठाणे में 21 साल के युवक की कोरोना से मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार (24 मई) को कुल 27 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 363 हो गई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई, जिसमें ICMR (Indian Council of Medical Research), National Centre for Disease Control (NCDC) और Director General of Health Services जैसे प्रमुख संस्थान शामिल हुए।
दरअसल देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 363 हो गई है। शनिवार को सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र के ठाणे (8 केस) से सामने आए, इसके बाद राजस्थान और कर्नाटक में 5-5, उत्तराखंड और हरियाणा में 3-3 मध्य प्रदेश के इंदौर में 2 और उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक मामला रिपोर्ट हुआ।
मेडिकल हाईलेवल मीटिंग में क्या चर्चा ?
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई, जिसमें ICMR, DHR, DGHS और NCDC के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में निगरानी, टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिंग और अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की गई।
वहीं, INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोविड-19 के नए वैरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 के मामले भी सामने आए हैं। इनमें NB.1.8.1 में मौजूद स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन A435S, V445H और T478I इसे ज्यादा संक्रामक बना सकते हैं। हालांकि WHO ने इन वेरिएंट्स को फिलहाल वॉच लिस्ट में रखा है और इन्हें चिंताजनक श्रेणी में नहीं रखा गया है।
Advertisement
घबराने की जरूरत नहीं, लक्षण हल्के
देश में सबसे आम वैरिएंट अब भी JN.1 बना हुआ है, जो टेस्ट किए गए सैंपल में सबसे ज्यादा पाया गया है। इसके बाद BA.2 और ओमिक्रॉन की बाकी सबलाइनेज का प्रकोप बना हुआ है।
दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी केसों में इजाफा हुआ है। गुजरात में 33 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक कुल 40 केस दर्ज हुए हैं। दिल्ली में गुरुवार तक 23 संक्रमित मिले, वहीं गाजियाबाद में 4 नए मरीज सामने आए हैं।
Advertisement
विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्कता बरतने, मास्क पहनने और भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी है, हालांकि घबराने की जरूरत नहीं बताई गई है क्योंकि अधिकांश मामले हल्के लक्षणों वाले हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 07:03 IST