अपडेटेड 24 January 2024 at 23:01 IST
AIIMS में अब नहीं चलेगा कैश, स्मार्ट कार्ड से करना होगा भुगतान; जानिए कैसे कर सकते हैं रिचार्ज
दिल्ली एम्स (AIIMS) में 1 अप्रैल 2024 से कैश नहीं चलेगा। दिल्ली एम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 31 मार्च 2024 के बाद से कैश में कोई भुगतान नहीं होगा।
- भारत
- 3 min read

AIIMS Smart Card : दिल्ली एम्स (AIIMS) में 1 अप्रैल 2024 से कैश नहीं चलेगा। दिल्ली एम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 31 मार्च 2024 के बाद से कैश में कोई भुगतान नहीं होगा।
दरअसल बीते साल, एम्स ने 1 अप्रैल से पायलट प्रोजेक्ट के तहत SBI बैंक के सहयोग से ‘एम्स स्मार्ट कार्ड’ (AIIMS Smart Card) की सुविधा शुरू की थी। जिसकी मदद के किए गए भुगतान का पूरा रिकॉर्ड रहता है, जिसका ऑडिट किया जा सकता है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरु किए गए इस प्रोजेक्ट को अब स्थायी तौर पर लागू करने का फैसला किया गया है।
नहीं होगा कैश से भुगतान
अब एम्स में इलाज कराने वाले सभी मरीजों को स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। मरीजों को कार्ड मिलने के बाद एम्स के किसी भी डिपार्टमेंट में पेमेंट करने के लिए कैश का इस्तेमाल नहीं हो पाएगा। 31 मार्च 2024 से ये व्यवस्था दिल्ली एम्स में लागू हो जाएगी। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती होने लिए, इलाज कराने के लिए, किसी भी तरह की जांच या सर्जरी के लिए कैश में पेमेंट नहीं करना होगा। सिर्फ कार्ड के जरिए ही भुगतान किया जाएगा।
Advertisement
बिल में नहीं हो सकेगी छेड़छाड़
एम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कई न्यूज रिपोर्ट में सामने आया है कि एक अस्पताल में काम करने वाली आउटसोर्स कंपनी ने मरीज के डिस्चार्ज बिल से छेड़छाड़ की और ज्यादा पैसे बसूले। इसलिए स्मार्ट कार्ड की सुविधा पूरे एम्स में लागू की जाएगी। इससे बिल में किसी भी तरह की छेड़खानी नहीं हो पाएगी। इससे पहले 17 नवंबर 2022 को आदेश दिया था कि स्मार्ट कार्ड की सुविधा 1 अप्रैल 2023 से शुरू होगी लेकिन अब ये 31 मार्च 2024 से पूरे एम्स में लागू की जाएगी।
Advertisement
कैसे करें ‘एम्स स्मार्ट कार्ड’ रिचार्ज
एम्स के डॉयरेक्टर एस. श्रीनिवास की ओर से जारी किए गए आदेश में बताया कि मरीज या उसके तीमारदारों को स्मार्ट कार्ड देने और उसे रीचार्ज कराने के लिए एम्स में टॉप-अप केंद्र खोले जाएंगे। यहां पर लोग कैश या ऑनलाइन भुगतान कर कार्ड रिचार्ज करा सकेंगे।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 24 January 2024 at 23:01 IST