अपडेटेड 20 August 2024 at 11:24 IST

कोलकाता केस: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर पुलिस का एक्शन, भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज

कोलकाता पुलिस ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर लिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Dr Sandip Ghosh, Ex Principal of RG Kar Hospital
Dr Sandip Ghosh, Ex Principal of RG Kar Hospital | Image: X

Kolkata News: कोलकाता रेप-मर्डर केस में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष लगातार सीबीआई के शिकंजे में हैं। मामले को लेकर संदीष घोष पूछताछ जारी है। CBI लगातार उनसे सवाल-जवाब कर रही है। इस बीच भ्रष्टाचार के आरोप में भी संदीप घोष की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मामले में कोलकाता पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कोलकाता पुलिस ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर लिया गया है।

पूर्व प्रिंसिपल पर लगे हैं ये आरोप

संदीप घोष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर वित्तीय अनियमितता, अवैध कमीशन के जरिए पैसे वसूलने और निविदाओं में हेरफेर का आरोप लगाए गए हैं। साथ ही उन पर पोस्टमार्टम के लिए लाई गई लाशों के अनधिकृत इस्तेमाल का आरोप भी है।

इस मामले में नोटिस भी भेज सकती है पुलिस

इसके अलावा खबर ये भी है कि कोलकाता पुलिस को पीड़िता की पहचान उजागर करने के लिए पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को एक नोटिस भेजने की तैयारी में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस ने अबतक 280 लोगों को नोटिस भेजा है। इसमें दूसरे राज्यों के सोशल मीडिया हैंडल चलाने वाले लोग भी शामिल हैं।

Advertisement

आरजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत मामले में संदीप घोष लगातार शक के घेरे में बने हुए हैं। इस घटना के बाद संदीप घोष को ममता बनर्जी सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज से हटा दिया था, लेकिन उनको दूसरी जगह पोस्टिंग दे दी गई। हालांकि कलकत्ता हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर संदीप घोष को लंबी छुट्टी पर जाने का आदेश दिया था।

क्यों शक के घेरे में संदीप घोष?

सीबीआई पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है। मामले को लेकर उनसे लगातार पूछताछ जारी है। सूत्रों के मुताबिक  तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस घटना के बारे में जानने के बाद एक बैठक की, लेकिन पुलिस को बहुत देर से सूचित किया।

Advertisement

संदीष घोष के जवाबों से संतुष्ट नहीं CBI

बताया ये भी जा रहा है कि पूछताछ के दौरान सीबीआई की टीम संदीष घोष कई सवालों के जवाब से अधिकारी संतुष्ट नहीं थे।वह लगातार अलग-अलग सवालों पर दिए गए अपने ही जवाब को बदल दे रहे हैं। इस वजह से अब उनका संदीप घोष का भी पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस: पहले दरिंदों ने बुझाई हवस की आग फिर दी मौत! पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा 
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 11:24 IST