अपडेटेड 25 October 2024 at 12:58 IST
पुणे में पेड़ से लटकाकर कुत्ते को मारने के आरोप में महिला और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज
महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक कुत्ते को पेड़ से लटकाकर मार डालने के आरोप में मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
- भारत
- 2 min read

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक कुत्ते को पेड़ से लटकाकर मार डालने के आरोप में मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुलशी तहसील के पिरंगुट इलाके में कथित तौर पर कुत्ते को मार डाला गया, जिसके बाद प्रभावती जगताप और महिला के बेटे ओंकार जगताप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर इस घटना का जिक्र किया। वहीं, कुत्तों के लिए आश्रय गृह संचालित करने वाले ‘मिशन पॉसिबल फाउंडेशन’ की पशु अधिकार कार्यकर्ता पद्मिनी स्टंप ने पुणे ग्रामीण पुलिस से संपर्क किया और मां एवं बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पौड रोड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संतोष गिरिगोसावी ने बताया, ‘‘प्रभावती ने 22 अक्टूबर को कथित तौर पर ‘लैब्राडोर’ नस्ल के अपने पालतू कुत्ते पर डंडे से हमला किया। इसके बाद उसके बेटे ओंकार ने कुत्ते को एक पेड़ से लटका दिया। हमने उन पर भारतीय न्याय संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।’’
अधिकारी ने बताया कि कुत्ते को मारने से पहले परिवार ने पिंपरी की रहने वाली एक महिला को फोन कर उसे कुत्ते को ले जाने के लिए कहा था क्योंकि महिला को कुत्ते पालना पसंद है। स्टंप ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सूचना मिलने पर हम वहां पहुंचे और उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया।’’
Advertisement
उन्होंने बताया कि इससे पहले परिवार कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास ले गया था और उन्हें रेबीज सहित कुछ जांच कराने के लिए कहा गया था। स्टंप ने कहा, ‘‘उन्हें लगा कि कुत्ते को रेबीज था, इसलिए मां-बेटे ने उसे मार दिया।’’
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 October 2024 at 12:58 IST