अपडेटेड 12 May 2024 at 13:47 IST

अरुणाचल जा रहे हैं तो कुत्तों से रहें सावधान! ईटानगर में 7 दिनों में 117 लोगों को काटने का मामला

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर और नाहरलागुन में पिछले सप्ताह कुत्तों के काटने के मामले तेजी से बढ़े हैं।

Follow : Google News Icon  
Case of dogs biting of 117 people in Itanagar
Case of dogs biting of 117 people in Itanagar | Image: Unsplash

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर और नाहरलागुन में पिछले सप्ताह कुत्तों के काटने के मामले तेजी से बढ़े हैं। जिला चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। पिछले हफ्ते कुत्तों के काटने के कुल 117 मामले सामने आए हैं।

ईटानगर राजधानी क्षेत्र (आईसीआर) के उपायुक्त कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी किए गए एक सार्वजनिक परामर्श के अनुसार बड़ी संख्या में अवारा कुत्ते होने के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं। इन कुत्तों को टीके भी नहीं लगे होते। समस्या के समाधान के लिए और इसे बढ़ने से रोकने के लिए आईसीआर की उपायुक्त श्वेता नागरकोटी मेहता ने कई निर्देश जारी किए।

उपायुक्त कार्यालय ने आईसीआर के सभी पालतू जानवरों के मालिकों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि उनके पालतू जानवरों का टीकाकरण हो और किसी भी आक्रामक जानवर या कुत्ते को 15 दिनों के भीतर सुरक्षित रूप से कैद किया जाए।

उपायुक्त कार्यालय ने चेतावनी दी कि उक्त निर्देश का पालन नहीं करने पर पालतू जानवर को ले लिया जाएगा। पालतू जानवरों के मालिकों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि घर से बाहर जाने पर उनके पालतू जानवर हमेशा पट्टे से बंधे हों और वे खुले आम नहीं घूमें। पालतू जानवरों में रेबीज के किसी भी लक्षण के मामले में मालिकों को तुरंत वरिष्ठ नगरपालिका पशु चिकित्सा अधिकारी या किसी सरकारी पशु चिकित्सा अधिकारी को जानकारी देने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए ईटानगर नगर निगम (आईएमसी) को अरुणाचल डॉग एंड कैट रेस्क्यू एनजीओ ‘लेखी’ के साथ समन्वय करने के लिए कहा है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को बाय-बाय करने वाले हैं रोहित? KKR के ड्रेसिंग रूम में मारी एंट्री, अब 'बवाल' मचेगा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 May 2024 at 13:46 IST