Published 11:18 IST, October 3rd 2024
UP : ‘सर तन से जुदा’ नारा लगाने के आरोप में 12 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में व्यापार मंडल अध्यक्ष पर पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला दर्ज होने के एक दिन बाद ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाने के आरोप में 12 मुस्लिम प्रदर्शनकारियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में व्यापार मंडल अध्यक्ष पर पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला दर्ज होने के एक दिन बाद ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाने के आरोप में 12 मुस्लिम प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बुधवार को इकौना थाने में मामला दर्ज किया गया।
इकौना थाने के प्रभारी (एसएचओ) अश्विनी कुमार दुबे ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर इकौना इलाके की व्यापार मंडल इकाई के अध्यक्ष कन्हैया कसौंधन के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अपनी जांच और पूछताछ में लगी थी तभी बुधवार को मुस्लिम समुदाय से जुड़े कुछ लोग थाने पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाने पर एक्शन
उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल अध्यक्ष पर दर्ज मुकदमे में जो धाराएं लगायी गयी हैं उनमें सीधे गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है, यह बताने पर समुदाय विशेष के उक्त लोगों ने हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी शुरू कर दी और ‘सर तन से जुदा’ के नारे भी लगाए। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में इकौना नगर की लाजपत नगर कॉलोनी के निवासी अरमान तथा 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (धर्म, जाति, भाषा, नस्ल या समुदाय के आधार पर असामंजस्य, दुश्मनी, घृणा, या वैर फैलाना) के तहत बुधवार को पुलिस ने स्वयं मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद वीडियो फुटेज और पूछताछ के आधार पर अधिकांश अज्ञात लोगों की भी पहचान कर ली गयी है। दुबे ने बताया कि दोनों मुकदमों की जांच शुरू कर दी गयी है। किसी भी पक्ष से दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि इलाके में किसी तरह का तनाव नहीं है। फिलहाल एहतियात के तौर पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है।
Updated 11:18 IST, October 3rd 2024