अपडेटेड 8 December 2021 at 21:37 IST
Capt Varun Singh Profile: जानें कौन हैं कैप्टन वरुण सिंह, जो कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में अकेले बचे
Capt Varun Singh: भारतीय वायुसेना (IAF) का एक हेलिकॉप्टर बुधवार को क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) का वेलिंगटन में सेना के अस्पताल में उपचार चल रहा है
- भारत
- 2 min read

Capt Varun Singh: भारतीय वायुसेना (IAF) का एक हेलिकॉप्टर बुधवार को क्रैश हो गया। इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे, जिसमें प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDF) जनरल बिपिन रावत (Gen Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मोत हो गई है।
वायु सेना ने कहा है कि दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) का वेलिंगटन में सेना के अस्पताल में उपचार चल रहा है और हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे और इस बात की जानकारी भारतीय वायुसेना ने ट्विटर के जरिए दी है।
जानकारी के मुताबिक जनरल बिपिन रावत तमिलनाडु के नीलगिरि जिले के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के दौरे पर थे। सूत्रों ने संकेत दिया है कि खराब मौसम के कारण दुर्घटना हुई है।
With deep regret, it has now been ascertained that Gen Bipin Rawat, Mrs Madhulika Rawat and 11 other persons on board have died in the unfortunate accident.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 8, 2021
कौन हैं कैप्टन वरुण सिंह?
सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे हैं। कैप्टन घायल हो गए हैं और सेना के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
Advertisement
Gen Bipin Rawat, Chief of Defence Staff (CDS) was on a visit to Defence Services Staff College, Wellington (Nilgiri Hills) to address the faculty and student officers of the Staff Course today.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 8, 2021
विंग कमांडर वरुण सिंह (27987) (फ्लाइंग पायलट) एक लाइटवेट फाइटर प्लेन (एलसीए) स्क्वाड्रन के पायलट हैं। असाधारण वीरता के कार्य के लिए उन्हें इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने 2020 में एक हवाई आपातकाल के दौरान एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को बचाया था।
इसके अलावा कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए अन्य सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के पार्थिव शरीर के 9 दिसंबर की शाम तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना ने शोक व्यक्त किया और सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि भी दी।
Advertisement
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 8 December 2021 at 21:31 IST