अपडेटेड 10 March 2024 at 13:02 IST

CAPF IMS और एम्स ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल चिकित्सा संस्थान (सीएपीएफआईएमएस) ने शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

Follow : Google News Icon  
CAPF IMS and AIIMS signed MoU
CAPF IMS और एम्स का समझौता | Image: www.uniindia.com

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल चिकित्सा संस्थान (सीएपीएफआईएमएस) ने शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इसके तहत दिल्ली एम्स, सीएपीएफआईएमएस का संचालन अपने परिसर के तौर पर करेगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, इसके तहत चिकित्सा उपकरणों, फर्नीचर की खरीद और परिसर के संचालन व रखरखाव पर आने वाली लागत गृह मंत्रालय एम्स को प्रदान करेगा।

इसके अलावा परिसर में अस्पताल के बिस्तरों का एक हिस्सा सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आरक्षित रखा जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सीएपीएफआईएमएस को एम्स, दिल्ली के परिसर के रूप में चलाने के लिए 15वें वित्त आयोग की कार्य अवधि में 2,207.50 करोड़ रुपये के बजटीय समर्थन को मंजूरी दे दी है।

सीएपीएफआईएमएस एक अत्याधुनिक चिकित्सा संस्थान है जिसमें 970 बिस्तरों वाला रेफरल और अनुसंधान अस्पताल, 500 बिस्तरों वाला सामान्य अस्पताल, 300 बिस्तरों वाला सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल और 170 आईसीयू/क्रिटिकल केयर बिस्तर हैं।

Advertisement

इसकी स्थापना करीब 2,091 करोड़ रुपये की लागत से की गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक संस्थान के संचालन के लिए 4354 पद सृजित होने से यहां रोजगार उपलब्ध कराने की एक बड़ी संभावना भी पैदा होगी।

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 10 March 2024 at 13:02 IST