Updated March 29th, 2024 at 14:55 IST

Arunachal Pradesh की 2 लोकसभा सीटों पर 14 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
The Unprecedented Election Year For The World | Image:Republic Business
Advertisement

Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू और अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नबाम तुकी ने अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं इसी सीट पर आठ उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को अरुणाचल पूर्व लोकसभा सीट से भरे गए नामांकन पत्र की जांच के दौरान एक स्वतंत्र उम्मीदवार तेची राणा का नामांकन अवैध पाए जाने के बाद उम्मीदवारों की कुल संख्या छह हो गई है। राज्य की दोनों लोकसभा सीटों से आठ स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

Advertisement

लोकसभा चुनाव के अलावा पूर्वोत्तर राज्य में 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव भी होंगे। अधिकारी ने बताया कि राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए कुल मिलाकर 169 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए वैध नामांकनों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 59, कांग्रेस के 23, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 16 और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के 23 उम्मीदवार शामिल हैं। विधानसभा चुनाव में कुल 29 स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। 

Advertisement

Published March 29th, 2024 at 14:39 IST

Whatsapp logo