अपडेटेड 28 August 2021 at 12:06 IST
Californium: क्‍या होता है कैलिफोर्नियम? 250 ग्राम की कीमत ही 4250 करोड़ रुपये, जानिए कोलकाता से जब्‍त इस धातु के बारे में
कैलिफोर्नियम की कीमत भारत में 17 करोड़ रुपये प्रति ग्राम बताई जाती है। कैलिफोर्नियम एक बेहद महंगा रेडियोएक्टिव पदार्थ है और भारत में आम आदमी इसको खरीद या बेच नहीं सकता है।
कोलकाता एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान सीआईडी (CID) ने दो लोगों के पास से रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम जब्त किया है। कैलिफोर्नियम बेशकीमती और दुर्लभ रेडियोएक्टिव मेटल है। जिन दो लोगों के पास यह पदार्थ मिला है, फिलहाल उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। आरोपियों की पहचान हुगली जिले के रहने वाले सैलान करमाकर और असित घोष के रूप में हुई है। इस रेडियोएक्टिव मेटल का वजन 250 ग्राम बताया गया है, जिसकी कीमत 4 हजार 250 करोड़ रुपये आंकी गई है। कैलिफोर्नियम की कीमत भारत में 17 करोड़ रुपये प्रति ग्राम बताई जाती है।
यह भी पढ़ें: भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजे 3 महाविशाल ब्लैक होल्स, ब्रह्मांड में हो रही इस घटना का लगाया पता
क्या है कैलिफोर्नियम पदार्थ?
कैलिफोर्नियम एक बेहद महंगा रेडियोएक्टिव पदार्थ है और भारत में आम आदमी इसको खरीद या बेच नहीं सकता। कैलिफोर्नियम धातु का प्रतीक Cf और परमाणु संख्या 98 है। यह प्राकृतिक नहीं है, बल्कि उसको अमेरिका की एक लैब में सिंथेसाइज किया गया था। ट्रांसयूरेनियम एमिलमेंट्स में से एक कैलिफोर्नियम एक चांदी के रंग जैसी धातु होती है। यह पदार्थ करीब 900 डिग्री सेल्सियस पर पिघलता है। यह शुद्ध रूप में इतना मुलायम होता है कि इसे नार्मल ब्लेड से काटा जा सकता है। यह पदार्थ उन ट्रांसयूरेनियम एमिलमेंट्स में से एक है, जिन्हें इतनी मात्रा में बनाया गया है कि उन्हें खुली आंखों से देखा जा सके।
कहां होता है कैलिफोर्नियम का इस्तेमाल?
- इंडस्ट्रियल फील्ड में कैलिफोर्नियम का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से तेल के कुओं में पानी और तेल की लेयर का पता लगाया जाता है। इसके अलावा गोल्ड और सिल्वर के डिटेक्शन, पोर्टेबल मेटल डिटेक्टर में इसका उपयोग होता है।
- इसका उपयोग कैंसर चिकित्सा में भी होता है। मेडिकल फील्ड में इसका इस्तेमाल कैंसर मरीजों और एक्सरे मशीनों में किया जाता है।
- कैलिफोर्नियम एक आइसोटोप Cf-252 बेहद ताकतवर न्यूट्रॉन सोर्स होता है। यह न्यूट्रॉन न्यूक्लियर रिएक्टर्स को शुरू करने में मददगार होता है।
इंसान के लिए कितना खतरनाक कैलिफोर्नियम?
- कैलिफोर्नियम एक खतरनाक रेडियोएक्टिव मेटल है, जो इंसानों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
- कैलिफोर्नियम के संपर्क में आने से कैंसर भी हो सकता है।
- इसका रेडिऐशन टिश्यूज को बेहद नुकसान पहुंचाता है।
- कैलिफोर्नियम से इंसान के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता नष्ट हो सकती है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 28 August 2021 at 12:01 IST