अपडेटेड 14 March 2024 at 14:18 IST

CAA की टाइमिंग पर सवाल उठा रहे थे विपक्षी, अमित शाह ने ओवैसी से ममता-केजरीवाल तक को दिया तगड़ा जवाब

CAA: अमित शाह ने असदुद्दीन ओवैसी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल जैसे तमाम नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि ये लोग झूठ की राजनीति कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
home minister amit shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह | Image: ANI

CAA Notification : विदेशी नागरिकों के लिए नागरिकता से जुड़े नए कानून CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019) को लागू किया जा चुका है। 11 मार्च 2024 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीएए का नोटिफिकेशन जारी किया और इसी के साथ ये कानून देश में लागू हो गया। अहम ये है कि ये कानून अप्रैल-मार्च में संभावित लोकसभा चुनावों से ठीक पहले लागू हुआ है। ऐसे में विपक्ष सीएए की टाइमिंग को लेकर सवाल उठा रहा है। हालांकि अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के आरोपों का तगड़ा जवाब दिया है।

सीएए को अभी लाने की क्या जरूरत थी, सीएए की नोटिफिकेशन चुनाव से दो-तीन महीने पहले ही क्यों? इन सवालों का एएनआई को दिए इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह ने विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल जैसे तमाम नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि ये लोग झूठ की राजनीति कर रहे हैं। इसलिए टाइमिंग की कोई बात नहीं है। हमने अपने घोषणापत्र में बहुत पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि सीएए लेकर आएंगे।

बीजेपी का एजेंडा बहुत स्पष्ट: अमित शाह

अमित शाह कहते हैं, 'बीजेपी 2019 में अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हम CAA लाएंगे और पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के शरणार्थियों को नागरिकता देंगे। बीजेपी का एजेंडा बहुत स्पष्ट है और उसी एजेंडे के आधार पर हमें बहुमत मिला। 2019 में ही ये बिल संसद के दोनों सदनों ने पास कर दिया, उसके बाद कोविड के कारण ये थोड़ा लेट हुआ। अब इसमें टाइमिंग का क्या महत्व है। सरकार ने विधेयक को लेकर चुनाव जाने से पहले अभिव्यक्त किया, चुनने के बाद पहले ही साल में दोनों सदनों से कानून को मान्यता मिली। अब टाइमिंग, राजनीतिक लाभ-नुकसान का सवाल नहीं है।'

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में सीएए बिगाड़ देगा 'खेल', क्यों बौखलाया विपक्ष? ओवैसी, ममता के बाद अब केजरीवाल का हमला 

Advertisement

गृह मंत्री शाह आरोप लगाते हैं कि विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करके वोट बैंक को मजबूत करना चाहते हैं। वो बेनकाब हो चुके हैं और देश की जनता जानती है कि सीएए इस देश का कानून है। मैं 4 साल में कम से कम 41 बार बोल चुका हूं कि सीएए लागू होगा और चुनाव से पहले होगा।'

पीएम मोदी की हर गारंटी पूरी होती है: शाह

अमित शाह कहते हैं कि विपक्ष के पास कोई और काम नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक में राजनीतिक फायदा है, तो क्या हमें आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? उन्होंने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना भी हमारे राजनीतिक फायदे के लिए था। हम 1950 से कह रहे हैं कि हम अनुच्छेद 370 को हटाएंगे। उनका इतिहास है कि वो जो कहते हैं वो करते नहीं हैं, प्रधानमंत्री मोदी का इतिहास है कि जो भी बीजेपी ने कहा है, मोदी ने जो कहा है, वो पत्थर की लकीर है। पीएम मोदी की हर गारंटी पूरी होती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: सीएए के विरोध पर बिफरे पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 14 March 2024 at 10:32 IST