अपडेटेड 27 October 2024 at 21:08 IST
लेडी कॉन्स्टेबल से मांगा टिकट तो दो राज्यों में छिड़ गई जंग! कटे 126 रोडवेज बसों के चालान
महिला कांस्टेबल का टिकट न लेने पर चालान काटने वाला वीडियो वायरल होने से एक अलग ही जंग छिड़ गई है। राजस्थान और हरियाणा रोडवेज में बड़ा बवाल मच गया है।
- भारत
- 2 min read

Roadways bus Challan: महिला कांस्टेबल का टिकट न लेने पर चालान काटने वाला वीडियो वायरल होने से एक अलग ही जंग छिड़ गई है। राजस्थान और हरियाणा रोडवेज में बड़ा बवाल मचा गया है। इससे नाराज हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की 90 बसों के चालान काट दिए। बता दें, बदले की भावना में आकर और नाराज होकर सिंधी कैंप बस स्टैंड के साथ सड़वा मोड़ पर एक ही दिन में राजस्थान में 26 बसों के चालान कर दिए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा की एक महिला कांस्टेबल राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रही थी। जिसके बाद कंडक्टर ने उससे टिकट मांगा, जब उसने टिकट नहीं दिया, तो कंडक्टर ने उस महिला कांस्टेबल का चालान काट दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इससे हरियाणा पुलिस भी नाराज है।
हरियाणा पुलिस ने काटे भारी चालान
हरियाणा पुलिस राजस्थान से जाने वाली हर बस का चालान काट रही है, कभी प्रदूषण प्रमाण पत्र के नाम पर, कभी ड्राइवर और कंडक्टर की उचित वर्दी के नाम पर, तो कभी टायर में हवा के नाम पर। पिछले 2 दिनों से हरियाणा पुलिस द्वारा अचानक और भारी मात्रा में काटे जा रहे चालानों ने राजस्थान रोडवेज में हड़कंप मचा दिया है।
महिला कांस्टेबल ने टिकट लेने से किया था मना
मामला 23 अक्टूबर का है, जब राजस्थान रोडवेज से सफर कर रही हरियाणा की एक महिला कांस्टेबल को बस कंडक्टर ने टिकट लेने के लिए कहा। इस पर महिला कांस्टेबल ने खुद को स्टाफ बताते हुए टिकट कटवाने से मना कर दिया। इस पर कंडेक्टर ने कहा कि टिकट कटवाना ही होगा, यहां कोई स्टाफ नहीं चलता। इस पर महिला कांस्टेबल जिद पर अड़ गई और कहा कि हरियाणा में चलता है, मैं टिकट नहीं लूंगी। इसके बाद कंडक्टर ने गाड़ी रोक दी, जिस पर एक सहयात्री ने अपनी जेब से पैसा खर्च कर महिला कांस्टेबल का टिकट कटवाया। इस मामले पर शनिवार (26 अक्टूबर) को हरियाणा के पुलिस महकमे में इसकी जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई और हरियाणा गई राजस्थान रोडवेज की बसों के बड़े-बड़े चालान बनाए गए। जानकारी के मुताबिक हरियाणा पुलिस ने करीब 90 राजस्थान रोडवेज बसों के चालान काटे हैं। इसका जवाब देते हुए आज राजस्थान की पुलिस ने भी हरियाणा से आने वाली बसों के चालान काटने शुरू किए तो सड़कों पर हरियाणा रोडवेज बसों की लाइन लग गई।
Advertisement
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 27 October 2024 at 21:08 IST