अपडेटेड 19 January 2024 at 17:12 IST

अल्ट्राटेक सीमेंट का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत बढ़ा

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी में एकीकृत शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत बढ़कर 1,774.78 करोड़ रुपये हो गया।

Follow : Google News Icon  
UltraTech Cement
अल्ट्राटेक सीमेंट | Image: Shutterstock

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत बढ़कर 1,774.78 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 1,062.58 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस अवधि में उसकी परिचालन आय 7.85 प्रतिशत बढ़कर 16,739.97 करोड़ रुपये हो गई। 2022 की इसी अवधि में यह 15,520.93 करोड़ रुपये थी। कंपनी के आय विवरण के अनुसार दिसंबर तिमाही में उसने ‘‘ सबसे अधिक एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया।’’

Advertisement

समीक्षाधीन तिमाही में अल्ट्राटेक का कुल खर्च 2.88 प्रतिशत बढ़कर 14,531.04 करोड़ रुपये हो गया। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी की कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) 7.87 प्रतिशत बढ़कर 16,880.45 करोड़ रुपये हो गई।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 19 January 2024 at 17:12 IST