अपडेटेड 2 January 2024 at 20:42 IST

सोने में 280 रुपये की तेजी, चांदी 300 रुपये मजबूत

रुपये के मूल्य में गिरावट और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 280 रुपये की तेजी के साथ 64,200 रुपये प्रति।

Follow : Google News Icon  
Gold jewellery
सोने में तेजी | Image: Pixabay

रुपये के मूल्य में गिरावट और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 280 रुपये की तेजी के साथ 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 300 रुपये की मजबूती के साथ 78,800 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में आई मजबूती और रुपये के कमजोर होने से घरेलू सोने की कीमतों में मजबूती दिखाई दी।’’

Advertisement

इस बीच, एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने के फरवरी अनुबंध का भाव 208 रुपये की तेजी के साथ 63,528 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसके अलावा चांदी के मार्च अनुबंध का भाव 405 रुपये बढ़कर 74,795 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 2,073 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया और चांदी मजबूती के साथ 24 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 2 January 2024 at 20:42 IST