अपडेटेड 23 May 2024 at 21:58 IST

राजस्थान के युवाओं के लिए प्रेरणा बने बिजनेस लीडर अखिल पोद्दार, जानिए सक्सेस स्टोरी

राजस्थान के शाही इतिहास एवं ठाठ-बाट एवं आधुनिक जीवनशैली का बेहतरीन मिश्रण अखिल के परिचय का एक अनकहा हिस्सा है।

Follow : Google News Icon  
Akhil Poddar
अखिल पद्दार | Image: X

Rajasthan Business Leader Akhil Poddar: कहते हैं प्रतिभा पहचान की मोहताज नहीं होती, लेकिंन कुछ ऐसे भी नायाब शख्शियतें होती हैं जिनके पास इन दोनों ही चीज़ों का अद्भुत मेल होता है, ऐसी ही बेजोड़ शख्शियत हैं राजस्थान के जाने-माने बिजनेसमैन अखिल  पोद्दार। अखिल न सिर्फ राजस्थान के इज्जतदार बिजनेस घराने के सदस्य हैं, बल्कि उनकी अपनी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व भी इस कुदरती दें में चार चांद लगा देते हैं। राजस्थान के शाही इतिहास एवं ठाठ-बाट एवं आधुनिक जीवनशैली का बेहतरीन मिश्रण अखिल के परिचय का एक अनकहा हिस्सा है। उनकी सफलता और आचरण कम उम्र में उनकी उपलब्धियों को बयां करते हैं।

अखिल पोद्दार पोद्दार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के युवा वंशज हैं, जो राजस्थान का एक प्रमुख व्यापारिक घराना है। इस घराने को राजस्थान और देश के विभिन्न राज्यों में पीपीसी बिजली के खंभों के निर्माण और वितरण के लिए जाना जाता है। पोद्दार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की स्थापना अखिल के दादाजी द्वारका प्रसाद पोद्दार ने की थी। आज यह कंपनी पोद्दार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज राजस्थान के कॉर्पोरेट सर्कल्स में जाना-माना नाम है। अखिल लगभग एक दशक से व्यवसाय चला रहे हैं और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।

अखिल को हाथों-हाथ नहीं मिला यश करनी पड़ी कड़ी मेहनत

मुंह में चांदी की चम्मच के साथ जन्में अखिल को यह यश हाथों-हाथ नहीं मिला। कम ही लोग जानते हैं कि अखिल का अपने पारिवारिक व्यवसाय का सफर जमीनी स्तर से शुरू हुआ था। उन्होंने 19 साल की उम्र में व्यवसाय की बारीकियों को सीखना शुरू कर दिया था। किसी भी सामान्य कर्मचारी की तरह संगठन की सीढ़ियां चढ़ते हुए, उन्होंने तकनीकी रूप से मांग वाले इस व्यवसाय के हर छोटे पहलू को सीखा। छोटी उम्र में ही उन्हें एहसास हुआ कि व्यक्ति को ऐसा जीवन जीना चाहिए जो दूसरों को अपना जीवन बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करे। उनके व्यक्तित्व को आकार देने में उनके माता-पिता उत्तम और अंजु पोद्दार ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।

युवाओं को प्रेरित करने के लिए कर रहे हैं काम

उनके व्यक्तित्व की एक खास बात ये है की उनके जीवन का उद्देश्य सिर्फ व्यक्तिगत विकास नहीं है। वे कहते हैं कि "जब आपको धन- संपत्ति विरासत में मिला हो तो राह भटकना सबसे आसान होता है, हम ये बहुत अधिक प्रतिशत में देखते भी हैं, लेकिन मेरे जीवन का लक्ष्य  सिर्फ व्यक्तिगत विकास या सुख नहीं है, मैं चाहता हूं आज मैं जो भी करूं उससे कम से कम एक युवा को जीवन में कुछ बेहतरीन करने के लिए प्रेरित कर सकूं और ऐसे युवाओं कि तादाद जितनी ज्यादा होगी मुझे उतिनि ही संतुष्टि होगी। मुझे लगेगा मैं जीवन में कुछ हासिल किया है।"

Advertisement

फैशन-व्यापार हर क्षेत्र में छोड़ी अपनी छाप

फैशन ट्रेंड्स एवं परिधानो  के प्रति उनके प्रेम और एक अलग पहचान बनाने की इच्छा ने उन्हें एक परिधान ब्रांड शुरू करने के लिए प्रेरित किया जो थोड़े ही समय में लोकप्रिय हो गया लेकिन उन्होंने पोद्दार उद्योग समूह की जिम्मेदारी लेने के लिए अपने इस  जुनून को अल्पविराम लगाया एवं पारिवारिक व्यवसाय के और अधिक विस्तार करने की योजना बनाई। यहां भी उन्होंने पिछली 3 पीढ़ियों से अपने परिवार द्वारा चलाए जा रहे व्यवसाय में अपनी अनूठी शैली की उपस्थिति बनाकर चमक बिखेरी। जो यह दिखता है की अखिल अपने हर काम में अपनी छाप छोड़ने की कला में माहिर हैं।

अखिल ने  बहुत ही सूझ-बूझ से अपनी जो एक प्रतिभाशली छवि विकसित की है  वैसी कोई भी युवा अपने लिए चाहेगा। उनके नेतृत्व की गुणवत्ता, सपनों जैसी जीवनशैली और आदतें युवाओं को उनके जैसे बनने को प्रेरित करती हैं, जो वे केवल और केवल समझदारी, मेहनत एवं दूरदर्शिता से ही पा सकते हैं। युवा लड़कों और लड़कियों को इन सभी चीजों से सीख लेनी चाहिए और जो भी वे सपने देखते हैं उसमें सफलता हासिल करने का प्रयास करना चाहिए। वह नहीं चाहते कि कोई उनकी या उनकी जीवनशैली की नकल करे, बल्कि उनकी आकांक्षाओं का पालन करें और कम उम्र से ही आय के कई स्रोतों के साथ संपत्ति बनाएं।

Advertisement

उनके जीवनशैली उनके व्यक्तित्व एवं उनकी सोच के ऐसे कई प्रकाश बिंदु है जो उसनी दूरगामी सोच एवं उनके जीवन के असामान्य ध्येय के परिचायक है, अखिल कि सोच न केवल युवाओ बल्कि हर पाढ़ी के लोगो के लिए मार्गदर्शक साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें… देवेगौड़ा ने पोते प्रज्वल रेवन्ना को दी सख्त चेतावनी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 23 May 2024 at 21:41 IST