Published 00:13 IST, September 23rd 2024
तेलंगाना में चलती गाड़ी में महिला से 'दुष्कर्म' के आरोप में बस का हेल्पर गिरफ्तार
तेलंगाना से आंध्र प्रदेश जा रही एक महिला यात्री के साथ एक निजी बस के सहायक के कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
तेलंगाना से आंध्र प्रदेश जा रही एक महिला यात्री के साथ एक निजी बस के सहायक के कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक यह घटना 18 सितंबर की रात को चलती बस में हुई, जब महिला यहां कुकटपल्ली में बस में चढ़ी थी।
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर बताया कि हेल्पर ने महिला यात्री को यह कहते हुए बस की पिछली सीट पर भेज दिया कि उसके द्वारा बुक की गई सीट पर बैठने से उसे परेशानी होगी और बाद में उसका मुंह बंद कर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
महिला को इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी देने के बाद हेल्पर ने कथित तौर पर फिर से उसका यौन उत्पीड़न किया।
बाद में महिला ने 21 सितंबर को यहां छोटूप्पल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इस सिलसिले में एक 'जीरो एफआईआर' (अपराध के स्थान की परवाह किए बिना दर्ज की गई प्राथमिकी) दर्ज की गई और बाद में उसे कुकटपल्ली पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां मामला पुनः दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
Updated 00:13 IST, September 23rd 2024