अपडेटेड 17 May 2023 at 13:01 IST
राजस्थान सरकार ने पाकिस्तानी विस्थापितों का घर तोड़ा, चर्चा में IAS टीना डाबी
Tina Dabi News: टीना डाबी के आदेश के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है।
- भारत
- 2 min read

Tina Dabi News: राजस्थान में पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए परिवारों के घरों पर सरकार के नियमों के तहत बुलडोजर चला। ये घर जैसलमेर जिले में अमर सागर इलाके में स्थित थे। ये उन हिंदुओं के घर थे जो पाकिस्तान से भारत आए थे। ये परिवार काफी समय से यहां रह रहे थे। जैलसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी हैं। कार्रवाई के बाद टीना चर्चा में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, UIT सहायक अभियंता की अगुवाई में इन पाकिस्तानी हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है। अब बेघर हुए ये पाकिस्तानी हिंदू डीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जबतक उन्हें कहीं और सेटल नहीं किया जाता, वे अपना ये धरना जारी रखेंगे।
पाकिस्तानी हिंदुओं के घर तोड़े गए
धरने पर बैठे परिवारों का दावा है कि उनके घरों को आग के हवाले कर दिया गया और महिलाओं के खिलाफ फोर्स का इस्तेमाल किया गया जिसकी वजह से वे घायल हो गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के बिगड़ते हालात को देखते हुए कुछ हिंदू परिवार किसी तरह भारत आ गए थे और लंबे समय से इस इलाके में रह रहे थे।
Advertisement
इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स में जिला कलेक्टर टीना डाबी के हवाले से कहा गया है कि काफी समय से अमर सागर के सरपंच और स्थानीय लोगों की तरफ से शिकायतें आ रही थीं कि हिंदू प्रवासियों ने अवैध तरीके से जमीनों को हथिया लिया है जो राज्य सरकार के UIT की हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रवासियों को जगह खाली करने के लिए कई बार नोटिस दिया गया था।
पाकिस्तान में सताए हिंदू आए भारत
गौरतलब है कि पाकिस्तान में हालात दिन पर दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। महंगाई अपने चरम पर है, लोग बुनियादी चीजों के लिए भी तरस रहे हैं। ऊपर से पाकिस्तान से आए दिन हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसे में सताए हुए हिंदू बड़ी संख्या में राजस्थान में बॉर्डर के पास वाले इलाकों में रहने लगे। हालांकि, यहां भी उनके सिर से छत छीन ली गई है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 May 2023 at 12:55 IST