अपडेटेड July 23rd 2024, 23:53 IST
Union Budget 2024-25: वित्त मंत्री निर्मला सीतारण (Nirmala Sitharaman) ने आज देश का बजट पेश किया। इस बजट में सरकार ने कई क्षेत्रों पर जोर दिया है। कई चीजें सस्ती हो गई हैं, तो कुछ सामान महंगे हुए है। इस आम बजट का बिहार को बेसब्री से इंतजार था और सरकार ने बिहार के लिए दिल खोलकर ऐलान किया गया। वित्त मंत्री ने बजट में इस बार युवाओं और रोजगार पर खासा जोर दिया है। जिसमें शिक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जो पिछले बजट से 32% ज्यादा है। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने नौकरियों और स्किल ट्रेनिंग से जुड़ी 5 स्कीम्स का ऐलान किया है।
आम आदमी के लिए बजट को समझना थोड़ा कठीन काम होता है। इसलिए हम आपको पूरे बजट का सार 51 प्वाइंट्स में समझा रहे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारण के लंबे-चौड़े बजट भाषण में आपके मतलब का क्या है, वो अपको बताते हैं। सरकार ने निवेश, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया है।
पीएम मोदी ने बजट के लिए वित्त मंत्री और उनकी टीम को दी बधाई है। पीएम ने कहा कि देश में आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी। ये बजट गांव, गरीब और किसानों को समर्पित है। बतादें, इस बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है। नए टैक्स स्लैब में 3 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं है। बिहार और आंध्र प्रदेश को बजट में खास सौगात मिली है। बिहार में 3 नए एक्सप्रेस-वे, सड़क परियोजनाओं और एयरपोर्ट को मंजूरी मिली है और आंध्र प्रदेश के लिए 15 हजार करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज को मंजूरी दी गई है।
केंद्र सरकार ने बजट में किसानों के लिए भी घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है। कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। कृषि में डिजिटल इंस्फ्राट्रक्चर बढ़ाने पर जोर दिया है। एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने की योजना बनाई है।
पब्लिश्ड July 23rd 2024, 16:35 IST