अपडेटेड 23 July 2024 at 11:55 IST
Budget 2024: निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, 5 साल में 20 लाख युवाओं का किया जाएगा स्किल डेवलपमेंट
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 5 साल की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं को लाभ होगा। इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
- भारत
- 2 min read

Union Budget : 2024 के बजट में युवाओं के लिए बड़ा ऐलान हुआ है। नरेंद्र मोदी सरकार ने रोजगार को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है। संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रोजगार के क्षेत्र में युवाओं के लिए कई घोषणाएं की हैं। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि 5 साल में 20 लाख युवाओं का स्किल डेवलपमेंट किया जाएगा।
बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूरे साल और उसके बाद की अवधि को ध्यान में रखते हुए इस बजट में हम विशेष रूप से रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, MSME और मिडिल क्लास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मुझे रोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अन्य अवसरों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री की 5 योजनाओं और पहलों के पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। 5 साल की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं को लाभ होगा। इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने 'प्रधानमंत्री का पैकेज' बताते हुए रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन के तहत 3 योजनाओं का ऐलान किया।
- पहली योजना: EPFO में पहली बार जुड़ने वाले कर्मचारियों को एक महीने के वेतन का 15 हजार रुपये तक का लाभ 3 किश्तों में दिया जाएगा।
- दूसरी योजना: रोजगार पाने के पहले 4 सालों में उनके EPFO योगदान के अनुसार एम्प्लॉई और एंप्लॉयर दोनों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
- तीसरी योजना: एंप्लॉयर्स को प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी के लिए 2 साल तक उनके हर महीने 3 हजार रुपये तक का EPFO योगदान दिया जाएगा।
स्किल डेवलपमेंट पर दिया जोर
संसद में निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि राज्यों और उद्योग के सहयोग से कौशल विकास के लिए नई केंद्रीय योजना हैं, जिसमें 5 सालों में 20 लाख युवाओं को स्किल डेवलपमेंट किया जाएगा। एक हजार आईटीआई को हब और स्पोक मॉडल में अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल लोन स्कीम में संशोधन का प्रस्ताव है। घरेलू संस्थानों में हाई एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे लोन राशि के 3 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित हैं। कामकाजी महिला हॉस्टल और शिशु गृहों की स्थापना होगी।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 23 July 2024 at 11:55 IST