अपडेटेड 23 July 2024 at 18:19 IST

Budget 2024: सरकार की सबसे ज्यादा इनकम कैसे, रुपया कहां से आता है और कहां खर्च होता है? यहां समझिए

वित्त मंत्री ने बताया कि आने वाले साल में सरकार के पास अपने खर्चों के लिए पैसा कहां से आएगा और सरकार उस पैसे को कहां पर खर्च करेगी।

Follow : Google News Icon  
Union Budget 2023-24: Know the big takeaways
सरकार के पास रुपया कहां से आता है और कहां खर्च होता है? | Image: Republic

Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में केंद्रीय बजट पेश किया। सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट पेश किया। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए निर्मला सीतारमण ने 48,20,512 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भारत में सरकार की आय और व्यय का पूरा लेखा जोखा देश के सामने रखा। उन्होंने बताया कि सरकार के पास कितने प्रतिशत रुपया कहां से आता है, और कितने प्रतिशत रुपया कहां खर्च होता है। आइए आप भी समझिए सरकार की आया-व्यय का पूरा विवरण।

कहां से आता और कहां जाता है सरकार का पैसा?

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2024-25 के लिए 48,20,512 लाख करोड़ का बजट पेश किया है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि आने वाले साल में सरकार के पास अपने खर्चों के लिए पैसा कहां से आएगा और सरकार उस पैसे को कहां पर खर्च करेगी।

% में जानिए कहां से आता है सरकार के पास पैसा?

  • आयकर (Income tax)- 19 प्रतिशत
  • जीएसटी एवं अन्य कर (GST and other taxes) - 18 प्रतिशत
  • निगम कर (Corporation tax) -17 प्रतिशत
  • कर भिन्न प्रप्तियां- (Non-tax receipts)- 9 प्रतिशत
  • केंद्रीय उत्पादन शुल्क- (Central Excise Duty)- 5 प्रतिशत
  • सीमा शुल्क (Customs duty)- 4 प्रतिशत
  • ऋण भिन्न पूंजीगत प्राप्तियां (Debt non-capital receipts) - 1 प्रतिशत
  • उधारी और अन्य देयताएं (Borrowings and other liabilities) - 27 प्रतिशत
Image: PTI

% में जानिए कहां जाता है सरकार का पैसा?

  • करों एवं शुल्कों में राज्य का हिस्सा (State's share in taxes and duties) - 21 प्रतिशत
  • ब्याज भुगतान (Interest payment) - 19 प्रतिशत
  • केंद्रीय क्षेत्र स्कीम (Central Sector Scheme) - 16 प्रतिशत
  • वित्त आयोग और अन्य अंतरण (Finance Commission and other transfers) - 9 प्रतिशत
  • रक्षा (Defence) - 8 प्रतिशत
  • केंद्रीय प्रायोजित योजनाएं (Centrally sponsored schemes) - 8 प्रतिशत
  • सब्सिडी (Subsidy) - 6 प्रतिशत
  • पेंशन (Pension)- 4 प्रतिशत
  • अन्य व्यय (Other expenditure) - 9 प्रतिशत
Image: PTI

इसे भी पढ़ें: Budget 2024: नए टैक्स रिजीम में क्या हुआ बदलाव, आपकी सैलरी में कितनी बचत, पूरा कैलकुलेशन यहां समझिए

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 23 July 2024 at 18:19 IST