अपडेटेड 1 February 2024 at 08:49 IST
Budget 2024: बजट के साथ 1 फरवरी से देश में बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी और इसी दिन से देश में 6 बड़े नियम भी बदलने जा रहे हैं जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर दिखेगा।
- भारत
- 3 min read

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छठी बार देश का बजट पेश करने जा रही हैं। 1 फरवरी को आम जनता के बीच पेश होने वाले बजट में देश के खर्चों, इनकम और योजनाओं को लेकर ऐलान होगा जिसका सीधा असर आम नागरिकों के घर के बजट पर होगा।
1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम
मोदी सरकार 1 फरवरी, 2024 को इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने जा रही है। इसमें देश के विकास को ध्यान में रखते हुए कई सेक्टर्स में बड़ा ऐलान किया जा सकता है। इसके साथ ही सरकार मध्य वर्ग के लिए खर्चा मैनेज करने के लिए कुछ रियायतें भी दे सकती है।
1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी और इसी दिन से देश में 6 बड़े नियम भी बदलने जा रहे हैं जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर दिखेगा। आइए इन नियमों के बारे में जानते हैं।
नेशनल पेंशन सिस्टम में बदलाव
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के नए नियमों के मुताबिक अब किसी भी एनपीएस अकाउंट होल्डर को कुल जमा राशि के 25 प्रतिशत से अधिक के हिस्से के विड्रॉल की अनुमति नहीं मिलेगी।
Advertisement
IMPS के बदलेंगे नियम
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने कहा है कि उपयोगकर्ता 1 फरवरी से केवल प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर और बैंक खाता नाम जोड़कर तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) के माध्यम से धन हस्तांतरित कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के लिए अब लाभार्थी को जोड़ने और आईएफसी कोड की कोई आवश्यकता नहीं होगी। 1 फरवरी से बिना बेनिफिशरी का नाम जोड़े सीधे बैंक अकाउंट में 5 लाख तक का फंड ट्रांसफर कर सकेंगे।
फास्टैग KYC के नियम में बदलाव
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि वो उन फास्टैग्स को ब्लैकलिस्ट या बैन कर देगा जिनका केवाईसी पूरा नहीं हुआ है। फास्टैग केवाईसी अपडेट की समय सीमा 31 जनवरी रखी गई है। इसका मतलब है कि 1 फरवरी से जिनके फास्टैग की केवाईसी नहीं हुई है उसे बैन या ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा।
Advertisement
SBI होमलोन नियम में बदलाव
भारतीय स्टेट बैंक इस समय अपने ग्राहकों को होम लोन पर रियायतें दे रहा है। यह 65 बीपीएस से कम ब्याज दरों पर होम लोन की पेशकश कर रहा है। होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस और रियायतों की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है। यह रियायत फ्लेक्सीपे, एनआरआई, गैर-वेतन, विशेषाधिकार और अन्य के लिए उपलब्ध है।
पंजाब और सिंध विशेष FD
पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) की 'धन लक्ष्मी 444 दिन' नाम की विशेष FD की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2024 है। बैंक ने आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2023 से बढ़ाकर 31 जनवरी, 2024 कर दी थी। ऐसे में जो लोग एफडी में पैसा लगाते हैं वे इसमें निवेश कर सकते हैं। इस FD की अवधि 444 दिन है और ब्याज दर 7.4% है और सुपर सीनियर के लिए यह 8.05% है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 February 2024 at 06:27 IST