अपडेटेड 23 June 2024 at 16:09 IST

BREAKING: बुआ मायावती ने भतीजे आकाश आनंद की बसपा में कराई री एंट्री, बढ़ा कद;पहले बताया था अपरिपक्व

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे का ओहदा बढ़ा दिया है। उत्तराखंड उपचुनाव में उन्हें स्टार कैंपेनर की लिस्ट में शामिल किया है।

Follow : Google News Icon  
BSP chief Mayawati with nephew Akash Anand
BSP chief Mayawati with nephew Akash Anand | Image: Republic

Mayawati Breaking: मायावती ने भतीजे को उनका सियासी पद लौटा दिया है। यानि आकाश आनंद को एक बार फिर नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिया। चुनाव के दौरान मायावती ने उनके अधिकारों में कटौती करते हुए राष्ट्रीय संयोजक पद से भी हटा दिया था।

लोकसभा चुनावों के बाद से मायावती और आकाश आनंद को एक साथ किसी मंच पर नहीं देखा गया है। हालांकि चुनावों में हार के बाद पहली बार बसपा सुप्रीमो और आकाश आनंद एक मंच पर एक साथ दिखे। इसी दौरान आकाश आनंद ने मायावती का आशीर्वाद लिया। वीडियो में देखा गया कि आकाश आनंद के सिर पर मायावती हाथ रखती हैं और उसके बाद आकाश वहां से आगे चले जाते हैं।

भतीजे ने लिया बुआ का आशीर्वाद

लखनऊ में पार्टी की लोकसभा चुनाव में बुरी गत और गिरते मत प्रतिशत की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई थी। यहाँ मीटिंग से पहले ही भतीजे आकाश आनंद ने बुआ मायावती के पैर छुए। तभी से अटकलें लगाई जाने लगीं कि कुछ बड़ा ऐलान होने वाला है और फिर खबर आई कि भतीजे को राष्ट्रीय संयोजक पद पर बिठा दिया।

और छीन लिया था पद

स्टार प्रचारक बनाए जाने कुछ महीने पहले मायावती ने आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। लोकसभा चुनाव में आकाश आनंद की सबसे ज्यादा सभाएं भी यूपी में हुई थीं, लेकिन सीतापुर में चुनावी सभा के दौरान उन्होंने विवादित बयान दिया।

Advertisement

जिसे लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके साथ ही मायावती ने आकाश के सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी। इतना ही नहीं मई में राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाने के साथ ही अपने उत्तराधिकारी के दायित्व से भी मुक्त कर दिया।

बुआ मायावती ने एक्स पर अपनी बात शेयर की थी। लिखा था- पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।

Advertisement

मंगलौर विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव

इससे पहले उत्तराखंड के मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार के लिए बसपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में कुल 13 प्रचारकों के नाम शामिल थे। इसमें मायावती के भतीजे आकाश आनंद का भी नाम है वो भी दूसरे नंबर पर। मैसेज साफ है कि वो नंबर टू हैं। लोकसभा चुनाव में मायावती ने आकाश आनंद को पद से हटा दिया था। उन्हें अपरिपक्व बता कर हटाया गया था।

ये भी पढ़ें- आकाश आनंद के सिर पर मायावती ने हाथ फेरा, दिया आशीर्वाद...अब क्या है सियासी संदेश?

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 23 June 2024 at 14:22 IST