अपडेटेड 9 May 2025 at 12:50 IST
BIG BREAKING: पाकिस्तानी गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ की कोशिश, BSF ने सांबा में ढेर कर दिए 7 आतंकवादी
पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमापार से हो रही गोलाबारी के बीच आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश हो रही थी। भारत ने सीमापार से इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया है।
- भारत
- 2 min read

पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमापार से हो रही गोलाबारी के बीच आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश हो रही थी। भारत ने सीमापार से इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान सीमापार से लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। भारत ने जब से पहलगाम हमले का बदला लिया है, पाकिस्तान के भीतर बौखलाहट है। हालांकि पाकिस्तान इस उकसावे की कार्रवाई से स्थितियों को युद्ध की ओर धकेल रहा है। हालांकि भारत हर कार्रवाई का जवाब दे रहा है और इसी बीच आतंकवादियों पर भी प्रहार किया जा रहा है।
जम्मू फ्रंटियर बीएसएफ के सांबा सेक्टर में 8 और 9 मई 2025 की मध्य रात्रि में आतंकवादियों के एक बड़े समूह की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसका पता निगरानी ग्रिड ने लगाया। बताया जाता है कि इस घुसपैठ की कोशिश को ढांढर पोस्ट पर पाक रेंजर्स की गोलीबारी से समर्थन मिला। हालांकि बीएसएफ के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराया।
बीएसएफ ने एक बयान से इनपुट की पुष्टि की
भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बड़े सुरक्षा अभियान में बीएसएफ ने एक बयान के माध्यम से इनपुट की पुष्टि की, जिसमें बताया गया कि घुसपैठ की कोशिश 8 और 9 मई की मध्यरात्रि के दौरान देखी गई थी। बीएसएफ के अनुसार, आतंकवादियों के एक बड़े समूह ने ढांढर चौकी से पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से की गई गोलीबारी की आड़ में भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास किया। बीएसएफ ने कहा कि इस प्रयास को बीएसएफ के उन्नत निगरानी ग्रिड की ओर से तुरंत पता लगा लिया गया था।
BSF ने पाकिस्तानी चौकी को भी उड़ाया
बीएसएफ ने कहा, 'तेजी से कार्रवाई करते हुए सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों के साथ भीषण गोलीबारी की। इसके बाद हुई गोलीबारी में कम से कम 7 आतंकवादी मारे गए।' इसके अलावा बीएसएफ ने पाकिस्तानी पोस्ट ढांढर के विनाश का एक हैंड-हेल्ड थर्मल इमेजर (एचएचटीआई) क्लिप भी जारी किया। ये कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से सभी सीमा सुरक्षा बलों के महानिदेशकों के साथ चर्चा करने और भारत की सीमाओं पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के एक दिन बाद हुई।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 9 May 2025 at 11:22 IST