अपडेटेड 8 October 2021 at 18:27 IST

BSEB D.El.Ed. Registration 2021: फेस-टू-फेस परीक्षा पहले और दूसरे वर्ष के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख में हुआ बदलाव, जानें डिटेल

BSEB D.El.Ed. Registration: बीएसईबी ने एक बार फिर डी.एल.एड फेस-टू-फेस पहले और दूसरे वर्ष के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है।

Follow : Google News Icon  
Image: PTI
Image: PTI | Image: self

BSEB D.El.Ed. Registration: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) ने एक बार फिर से पहले साल 2020-22 और दूसरे साल 2019-21 बैच के लिए D.El.Ed फेस-टू-फेस कोर्स (face-to-face course) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। संस्थानों के प्रमुख अब 11 अक्टूबर, 2021 तक विलंब शुल्क के साथ डीईएलईडी फॉर्म ऑनलाइन मोड में भर सकेंगे। फॉर्म भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- secondary.biharboardonline.com पर जाएं।

इसे भी पढ़ें: BPSC 67th Notification 2021: बिहार सरकार ने बीपीएससी में 168 वैकेंसी और बढ़ाई, अब 723 रिक्तियों पर डायरेक्ट लिंक से जल्द करें आवेदन

बता दें, रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान समय सीमा से पहले किया जाना चाहिए। 11 अक्टूबर 2021 के बाद जमा किए गए आवेदनों को अमान्य माना जाएगा। बीएसईबी द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने डमी एडमिट कार्ड भी जारी किया है जो 12 अक्टूबर, 2021 तक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।” आधिकारिक नोटिस और एप्लीकेशन फार्म के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे देखें।

Bihar D.El.Ed Registration 2021: रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

Advertisement
  •  Step 1: BSEB D.El.Ed फे-टू-फेस परीक्षा का रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं
  • Step  2: अब "रजिस्ट्रेशन/ अनुमति (Registration/Permission)" वाले लिंक पर क्लिक करें
  • Step 3: परीक्षा वर्ष 2022 के लिए "देखने/लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें (Click here to view/login)" विकल्प सेलेक्ट
  • Step 4: अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है "देखें/अप्लाई (view/apply)"
  • Step 5: अब आप अपना संबंधित स्कूल जिला और नाम चुनें
  • Step 6: साइन इन करने के बाद सभी जरूरी डिटेल्स भरें और "सबमिट" पर क्लिक करें
  • Step 7: आखिरी में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आगे की जरूरतों के लिए फार्म का प्रिंट निकाल लें

बीएसईबी डी.एल.एड. रजिस्ट्रेशन 2021 से संबंधित अधिक जानकारी

BSEB की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार अगर डमी एडमिट कार्ड में गलत डिटेल है या उसमें त्रुटियां हैं तो 11 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान वैलिड सबूतों के आधार पर ठीक किया जा सकता है। एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय यदि किसी को कोई समस्या आती है तो वह हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 या 0612-2235161 पर संपर्क कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी:

Advertisement
  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • रेसिडेंट आईडी प्रूफ
  • 10वीं और 12वीं का सर्टिफिकेट

इसे भी पढ़ें: BSEB DElEd Registration 2022: बीएसईबी डीएलएड उम्मीदवारों को फिर से मिला मौका, 24 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खुली

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 8 October 2021 at 18:27 IST