अपडेटेड 15 March 2024 at 19:13 IST

दिल्ली शराब घोटाले में KCR की बेटी को ED ने किया गिरफ्तार, दिल्ली लाने की तैयारी

ईडी ने के कविता को उनके हैदराबाद आवास से पहले हिरासत में लिया फिर गिरफ्तार कर दिल्ली लेकर आ रही है।

Follow : Google News Icon  
BRS
बीआरएस नेता के कविता गिरफ्तार | Image: PTI

BRS Leader K Kavita Arrested By ED: दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ED और CBI की जांच की आंच बड़े नेताओं तक पहुंच रही है। शुक्रवार (15 मार्च ) को ईडी ने के कविता को उनके हैदराबाद आवास से पहले हिरासत में लिया फिर गिरफ्तार कर दिल्ली लेकर आ रही है। इसके पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने कई बार उन्हें पूछताछ में पेश होने के लिए समन भेजा था।

आपको बता दें कि ईडी ने 16 जनवरी को बीआरएस नेता के कविता को दिल्ली के शराब घोटाले में पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन बीआरएस नेता ईडी के समन पर निर्धारित समय पर पेश नहीं हुईं थीं। पिछले साल शराब घोटाले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनसे 3 बार पूछताछ की थी और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत उनका बयान भी दर्ज किया था। भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) की एमएलसी और पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के कविता ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

के कविता ने लगाया था सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

पिछले साल ईडी की पूछताछ के बादे बीआरएस नेता के कविता ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था चूंकि बीजेपी तेलंगाना में बैक डोर से एंट्री नहीं ले सकती है इस वजह से वो केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। शुक्रवार को दिल्ली से हैदराबाद के कविता के घर छापेमारी के लिए 10 अधिकारियों ने छापेमारी की और उनके पति की मौजूदगी में ही उनके घर में तलाशी अभियान शुरू किया। 

अमित अरोड़ा ने लिया था के कविता का नाम

दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले में बीआरस नेता का के कविता का पहली बार नाम घोटाले के आरोपियों में से एक अमित अरोड़ा नामके शख्स ने लिया था। अमित अरोड़ा के मु्ंह से शराब घोटाले में तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता का नाम आने के बाद ईडी ने तुरंत एक्शन लिया और उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा। तीन बार की पूछताछ में जांच एजेंसी को के कविता के शामिल होने की बातें दिखाई दीं जिसके बाद जांच एजेंसी ने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को भी इस घोटाले में आरोपी बताकर गिरफ्तार किया।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः CAA को लेकर दिल्ली CM केजरीवाल पर बांसुरी का तीखा पलटवार

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 15 March 2024 at 18:48 IST