अपडेटेड 8 April 2025 at 21:12 IST
'ब्रोंकोस्कोपी की जा रही...', सिंगापुर हादसे में घायल बेटे मार्क की अब कैसी है तबीयत? पवन कल्याण ने दिया हेल्थ अपडेट
एक्टर और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर के एक स्कूल में लगी आग की चपेट में आ गए। अब उन्होंने बेटे की हेल्थ पर अपडेट दिय
- भारत
- 2 min read

Pawan Kalyan gave son Health Update: एक्टर और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर के एक स्कूल में लगी आग की चपेट में आ गए। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच पवन कल्याण ने बेटे की हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया है।
दरअसल, पवन कल्याण के बेटे सिंगापुर में अपने स्कूल में आग लगने की दुर्घटना में घायल हो गए। खबर आई थी कि 8 साल के मार्क के हाथ और पैरों में चोटें आईं। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां उनका उपचार जारी है। इस बीच पवन कल्याण ने बेटे की सेहत से जुड़ी अपडेट साझा की है।
बेटे की ब्रोंकोस्कोपी की जा रही- पवन कल्याण
पवन कल्याण ने कहा कि 'उसकी ब्रोंकोस्कोपी की जा रही है। उसे सामान्य एनेस्थीसिया दिया जाएगा। समस्या यह है कि इसका असर लंबे समय तक (दीर्घकालिक प्रभाव) रहेगा।'
पवन कल्याण ने PM का किया शुक्रिया अदा
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि 'मैं पीएम मोदी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे फोन किया और सुनिश्चित किया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। उन्होंने सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग के माध्यम से बहुत सहायता की।'
Advertisement
इस घटना में एक बच्चे की गई जान- पवन
एक्टर ने आगे बताया कि ‘वह (बेटा) एक समर कैंप में भाग लेने वाले था और वहां आग लगने की घटना हुई। जब मैंने इसके बारे में सुना तो मुझे लगा कि यह कोई साधारण घटना होगी। लेकिन बाद में मुझे इसकी गंभीरता का एहसास हुआ। इसमें एक बच्चे की जान चली गई और बहुत सारे बच्चे अभी अस्पताल में हैं।’ मार्क शंकर पवन कल्याण और उनकी पत्नी एन्ना लेजनेवा के छोटे बेटे हैं।
बता दें कि इस मुश्किल की घड़ी में साथ देने के लिए पवन कल्याण ने सीएम चंद्रबाबू नायडू का भी आभार जताया है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 8 April 2025 at 21:05 IST