sb.scorecardresearch

Published 17:27 IST, October 1st 2024

BREAKING: फिरजोपुर में पंचायत चुनाव नॉमिनेशन को लेकर दो गुट भिड़े, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक घायल

पंजाब में फिरोजपुर के कस्बा जीरा में पंचायती चुनाव को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि पथराव शुरू हो गया।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share

Punjab News: पंजाब में फिरोजपुर के कस्बा जीरा में पंचायती चुनाव को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि पथराव शुरू हो गया। इसके बाद गोलियां तक चलाई गईं, जिसमें एक युवक के घायल होने की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार, पंचायती चुनाव के लिए पर्चा भरने को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। जीरा के सावन मल स्कूल में चुनाव की नामांकन पत्र की प्रक्रिया चल रही थी, इसी दौरान दो ग्रुप इस तरह से हिंसक हुए की एक दूसरे पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया है। 

बता दें कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हमले में घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें: Delhi Metro में सरेआम गालीबाज अंकल की लड़कों ने निकाली हेकड़ी, बैक टू बैक जड़े 3 थप्पड़; VIDEO VIRAL

Updated 19:06 IST, October 1st 2024