Published 08:13 IST, October 20th 2024
BREAKING: राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, बस-टैंपों की टक्कर में 8 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत
राजस्थान के धौलपुर में एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण हादसे में टैंपो में सवार 11 लोगों की मौत की खबर है।
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के धौलपुर में एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक स्लीपर कोच बस ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में टैंपो में सवार 11 से 12 लोगों की मौत की खबर है। घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
धौलपुर में तेज रफ्तार का कहर बरपा है। यहां एक जोरदार बस काल बनकर आई जिसने पीछे से टेंपो को टक्कर मार दी। इसी हादसे में 11से 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
भात कार्यक्रम से लौट रहे थे लोग
मिली जानकारी के मुताबिक, टेंपो में सवार सभी लोग बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला निवासी बताए जा रहे हैं। सभी बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के नजदीक भीषण सड़क हादसा हो गया।
शवों की हालत ऐसी कि…
दर्दनाक हादसे को देखकर वहां भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में से किसी ने आनन-फानन में पुलिस को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। टेंपो में फंसे शवों की हालत ऐसी हो गई कि आत्मा कचोट जाए। सभी शव खून से लथपथ पड़े थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?
इस हादसे में पांच बच्चों समेत कुल 11 से 12 लोगों की जान चली गई है। हादसे की रूप कंपा देने वाली तस्वीर भी सामने आई है जिसमें टेंपो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखा। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपो साइड से ही जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर बैरिकेड लगाया है। सड़क पर जमा भीड़ को हटाकर पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: 'ज्यादा तेज मत बनिए, मैंने पहले ही कहा था...', गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सवाल पर भड़के पप्पू यादव
Updated 10:56 IST, October 20th 2024