अपडेटेड 22 May 2024 at 12:36 IST
'गंदी बातें, पर्सनल तस्वीरें, नेता का फोन...',स्वाति मालीवाल का दावा- AAP रच रही बदनाम करने की साजिश
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक आम आदमी पार्टी के भीतर उन्हें डिफेम करने की साजिश चल रही है।

Swati Maliwal Row: स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। एक्स के जरिए बताने की कोशिश की है कि बड़े नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है। प्रेशर कि उनके खिलाफ गंदी बातें फैलाई जाएं और इसका अमेरिकी कनेक्शन भी बताया।
मालीवाल ने आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर में पीए विभव कुमार पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल और मारपीट का आरोप लगाया था। एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद विभव कुमार को पकड़ा गया और कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में सौंप दिया है।
एक्स पर पोल खोल
अपने एक्स हैंडल के जरिए स्वाति मालीवाल ने आप को चुनौती दी है। आरोप लगाया है कि पार्टी के बड़े नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है कि सांसद के खिलाफ गंदी बातें बोली जाएं और उनके पर्सनल फोटोज लीक किए जाएं। लिखा है-कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है, स्वाति के ख़िलाफ़ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करके उसे तोड़ना है। ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे।
बताया अमेरिका कनेक्शन
स्वाति ने विभिन्न नेताओं को बांटी गई ड्यूटी की चर्ची की है। आगे लिखा है- किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है। किसी की ड्यूटी है अमरीका में बैठे वॉलंटियर्स को फ़ोन करके मेरे ख़िलाफ़ कुछ निकलवाना। आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ।
Advertisement
तुम फौज खड़ी कर लो, अकेले…
स्वाति मालीवाल ने खुली चुनौती दी है। कहा है- तुम हज़ारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूँगी क्योंकि सच मेरे साथ है। मुझे इनसे कोई नाराज़गी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है। बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है। किसी की हिम्मत नहीं उसके ख़िलाफ़ स्टैंड ले पाए। मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती। दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है। मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूँगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूँ पर हार नहीं मानूँगी!
देखें पोस्ट-
Advertisement
13 मई को वारदात, 16 को एफआईआर
13 मई को स्वाति मालीवाल के साथ वारदात हुई उसी दिन वो पुलिस थाने पहुंची मुंह जबानी शिकायत की लिखित में नहीं। मामला आगे बढ़ा सियासी तूफान खड़ा हुआ तो इसके अगले दिन सांसद राज्य सभा सांसद और आप के बड़े नेता संजय सिंह ने पीसी की। माना कि मालीवाल के साथ बदसलूकी हुई है। वारदात को स्वीकार करने के बाद मामले ने और तूल पकड़ा। एक्शन लेने का दबाव पार्टी पर पड़ा।
अरविंद केजरीवाल मीडिया के सवालों से बचते ही दिखे। इस सबके बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा और तीन दिन में एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की। उसी रिपोर्ट को तैयार करने के सिलसिले में गुरुवार 16 मई को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम सेंट्रल दिल्ली स्थित स्वाति मालीवाल के आवास पहुंची। करीब साढ़े चार घंटे तक पुलिस की टीम स्वाति के घर पर मौजूद रही। स्वाति ने घटना की पूरी डिटेल्स एप्लीकेशन में लिखकर दी। FIR दर्ज की गई। 17 मई को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने मालीवाल ने बयान दर्ज कराया। इसके बाद 19 मई को विभव कुमार को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।
दिल्ली पुलिस ने एक एसआईटी का भी गठन किया है, जो परत दर परत कुछ अनसुलझे सवालों को सुलझाने की कोशिश में जुटी है। 21 मई को ही इस स्पेशल टीम ने सीएम हाउस के सिक्योरिटी अफसरों और स्टाफ से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया था।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 22 May 2024 at 11:15 IST