अपडेटेड 13 December 2024 at 09:00 IST
BREAKING: मुंबई के डोंगरी में चार मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद; मलबा...
मुंबई के डोंगरी इलाके में सुबह सुबर एक चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढह गया। मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और बीएमसी की टीमें तुरंत पहुंचीं, मलबा हटाया जा रहा है।
- भारत
- 2 min read

Building Collapsed in Mumbai : मुंबई के डोंगरी इलाके में सुबह सुबर एक चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढह गया। हादसे में कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और बीएमसी की टीमें तुरंत पहुंचीं, मलबा हटाया जा रहा है। इमारत के आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से खाली कराया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने निवासियों से शांत रहने और सहयोग करने की अपील की है।
मलबे में किसी के दबने की सूचना नहीं
खबरों में बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग को पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। इसकी मरम्मत की जानी थी लेकिन उससे पहले ही आधी रात के बाद इसका एक हिस्सा गिर गया। वहीं पुलिस ने बताया कि, मलबे में किसी के दबे होने की सूचना नहीं है। घटना में कोई भी घायल नहीं है क्योंकि बिल्डिंग पहले से खाली थी। फिर भी एहतियातन सर्चिंग की जा रही है। इस बीच, कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने आरोप लगाया कि इमारत में कई दरारें थीं। कांग्रेस विधायक ने कहा कि यह नूर विला नामक एक इमारत है, इसमें बहुत सारी दरारें थीं, लेकिन मरम्मत का काम नहीं हुआ और आज इस इमारत का एक हिस्सा ढह गया।
तीन दिन पहले नोएडा में गिरी बिल्डिंग
तीन दिन पहले नोएडा के सेक्टर-63 के बहलोलपुर गांव में एक बड़ी बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई थी। इस हादसे में कई लोग मलबे में दब गए हैं। यह घटना तब हुई जब पास के खाली प्लॉट में नींव की खुदाई की जा रही थी। पुलिस और फायर यूनिट ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तीन लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस के अलावा स्थानीय लोग ने भी काफी मदद की। बड़े शहरों से अक्सर बड़ी इमारतों के गिरने की खबर सामने आती है। जिससे आसपास के लोगों को भी काफी नुक्सान पहुंचता है।
यह भी पढ़ें : 'थोड़े दिनों में कहेंगे वन नेशन वन रिलीजन...ये पॉसिबल नहीं' सपा नेता का 'एक देश एक चुनाव' पर हमला
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 13 December 2024 at 08:40 IST