अपडेटेड 9 May 2025 at 17:39 IST

BREAKING: पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, पठानकोट में मिला ड्रोन, सेना ने कब्जे में लेकर पूरे इलाके में शुरू किया सर्च ऑपरेशन

India Pakistan Conflict: कायर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा, पठानकोट में करोली के पास एक ड्रोन मिला है।

Follow : Google News Icon  
Punjab Drone Attack
पठानकोट में ड्रोन मिला | Image: Republic

India Pakistan Conflict: कायर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा, पठानकोट में करोली के पास एक ड्रोन मिला है, जिसे सेना ने तुरंत प्रभाव से अपने कब्जे में लिया, ड्रोन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ड्रोन में कैमरा लगा है। बता दें पठानकोट में सेना लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है, क्योंकि बीती रात (8 मई) पाकिस्तान की तरफ से मामून कैंट की ओर ड्रोन एक्टिविटी गई कई थी। फिलहाल करोली के पास मिला ड्रोन सेना के कब्जे में है।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने पंजाब पर तीसरी बार हमला किया। अमृतसर में सुबह 5 बजे ड्रोन से अटैक किया गया। हालांकि भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम S-400 से खासा इलाके में 2 ड्रोन नष्ट कर डाले। इनमें एक छोटा और दूसरा बड़ा था।

करोली में रात के वक्त धमाकों की अवाज भी सुनाई दी

पठानकोट में देर रात हमले के बाद एयरबेस के पास पुलिस ने आज (9 मई) सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया है। इस दौरान नदी के किनारे बम मिला। जिसके बाद सेना ने इलाका खाली करा दिया। इसके साथ अब ये गांव करोली के पास ड्रोन मिला है। सेना ने इसे कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि यहां सुबह साढ़े 4 बजे भी 3-4 धमाकों की आवाज भी सुनाई दी गई थी। जिससे इलाके के लोगों में थोड़ा डर का माहौल बना हुआ है।

वहीं रात हुए हमले के बाद बठिंडा में बीड़ तलाब और नथाना ब्लॉक के गांव तुंगवाली में खेतों में पाकिस्तानी रॉकेट के टुकड़े गिरे मिले। यहां रात को धमाके हुए थे। तुंगवाली में धमाके से एक घर की खिड़कियां और दरवाजे के शीशे टूट गए थे। बठिंडा की SSP अमनीत कौंडल ने कहा- ‘आर्मी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।’

Advertisement
PC : Republic

HRTC ने पठानकोट, अमृतसर, जालंधर के लिए रोकी बस सेवा

पाकिस्तान के लगातार ड्रोन हमलों के बाद हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) ने पठानकोट, अमृतसर, जालंधर और जम्मू के लिए बस सेवाएं रोक दी हैं। कटरा जाने वाली बसें भी बीच में ही रोक दी गई हैं। 

पाक सैन्य ठिकानों पर भारत का जवाबी हमला

वहीं खबर मिल रही है कि पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर भारतीय सेना ने जवाबी हमला किया है, जिसमें कई हथियार डिपो और पाकिस्तानी चौकियां ध्वस्त होने की जानकारी मिली है। दरअसल भारत ने उरी, पुंछ, नौशेरा, आरएस पुरा के सामने LoC के पार पाकिस्तान सेना के ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। पहलगाम की घटना के बाद से ही पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन करने में लगा था। भारत की हालिया स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने और भी उकसावे की कार्रवाई की, जिसका जवाब भारतीय सेना उसे जोरदार तरीके से दे रही है। इसी क्रम में एलओसी के पास गोला-बारूद और राशन स्टोर सुविधाओं में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है।

Advertisement

 यह भी पढ़ें : '1971 युद्ध के बाद कभी इतने बड़े पैमाने पर नागरिक...', CM उमर की दो टूक

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 17:39 IST