अपडेटेड 12 August 2024 at 12:41 IST
नोएडा-ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे पर पोल से टकराई तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, 3 लोगों की हुई मौत
Noida Expressway Accident: नोएडा-ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा सामने आया है। दरअसल, इस एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार पोल से टकरा गई।
- भारत
- 2 min read

Noida Expressway Accident: नोएडा-ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा सामने आया है। दरअसल, इस एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार पोल से टकरा गई। इस घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना आज सुबह की बताई जा रही है, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई।
मृतकों में नोएडा प्राधिकरण के एक जेई के दो पुत्र और उनका एक मित्र शामिल हैं। यह हादसा कोतवाली-126 क्षेत्र के में स्थित मयूर चैराहे के सामने हुआ। एक टाटा टियागो कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे के किनारे खड़े एक यूनीपोल से टकरा गई। घायल अवस्था में पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गैस कटर से काटा गया दरवाजा
टाटा टियागो कार में हालत देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था। कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। कार के अंदर तीनों युवक दब गए थे। गैस कटर की सहायता से कार के दरवाजे को काटा गया और फिर क्रेन की मदद से उसके दरवाजे खोलकर तीनों शवों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
दो युवकों की हुई पहचान
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि दो मृतकों की पहचान ईशान और आर्यन के रूप में हुई है। ये दोनों सगे भाई हैं और नोएडा एक्सटेंशन के पाम ओलंपिया सोसाइटी में रहते थे। दोनों नोएडा प्राधिकरण के विद्युत यांत्रिक विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर सुनील कश्यप के बेटे थे। तीसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 12 August 2024 at 12:24 IST