अपडेटेड July 11th 2024, 18:29 IST
BIG BREAKING: NEET पेपर लीक मामले में अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी हुई है। CBI ने राकेश रंजन उर्फ रॉकी नाम के मुख्य आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि राकेश रंजन उर्फ रॉकी ही NEET पेपर लीक का किंगपिन है।
NEET पेपर लीक के किंगपिन को पकड़ने के लिए सीबीआई ने एडवांस तकनीक का सहारा लिया। राकेश रंजन की तलाश में CBI ने पटना, कलकत्ता और पटना के आस-पास के दो और ठिकानों पर रेड की। राकेश अपनी पत्नी के मेल आईडी से मेल करता था, उसी IP एड्रेस को ट्रेस करते हुए CBI उस तक पहुंची।
NEET पेपर लीक के किंगपिन राकेश रंजन उर्फ रॉकी की पटना से गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उसे कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी राकेश रंजन को कोर्ट ने 10 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।
रॉकी उर्फ राकेश रंजन संजीव मुखिया का रिश्तेदार बताया जा रहा है। शक है कि पेपर लीक मामले में इसकी अहम भूमिका है। रॉकी को आउटर पटना के इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, नीट पेपर लीक मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम ने बीते मंगलवार को दो और आरोपियों सन्नी और रंजीत को गिरफ्तार किया है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों में एक परीक्षार्थी है जबकि दूसरा एक परीक्षार्थी का पिता था। गया से रंजीत और नालंदा से सन्नी को पकड़ा गया था। बुधवार को 6 दिनों की रिमांड CBI को इन आरोपियों की मिली थी। इन्हीं से पूछताछ में रॉकी का लोकेशन के बारे में सीबीआई को जानकारी मिली।
NEET पेपर लीक मामले में चिंटू नाम का आरोपी CBI के रिमांड पर था। उससे पूछताछ में रॉकी का नाम सामने आया था। चिंटू की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसको जेल भेज दिया गया है।
सीबीआई को शक है कि हजारीबाग से ओएसिस स्कूल से पेपर लीक हुआ है। शक यह है कि संजीव मुखिया तक पेपर पहुंचा और उसने अपने गुर्गे चिंटू के मोबाइल पर प्रश्न पत्र भिजवाया। चिंटू और रॉकी ने एमबीबीएस स्टूडेंट्स से पेपर सॉल्व करवाए। इसके बाद प्रश्नपत्र और उत्तर पटना के लर्न प्ले स्कूल में चिंटू व रॉकी ने छात्रों को दिए।
पब्लिश्ड July 11th 2024, 17:37 IST