Published 13:05 IST, November 29th 2024
Breaking: MP में खंडवा के घंटाघर चौक पर मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, 30 लोग झुलसे
शहीदों की श्रद्धांजलि सभा के दौरान निकाले गए मशाल जुलूस के बाद जब लोग अपनी मशालें रख रहे थे, तभी चौक पर मशाल का तेल फैलने से अचानक आग भड़क उठी।
MP News: मध्य प्रदेश में खंडवा के घंटाघर चौक पर गुरुवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। शहीदों की श्रद्धांजलि सभा के दौरान निकाले गए मशाल जुलूस के बाद जब लोग अपनी मशालें रख रहे थे, तभी चौक पर मशाल का तेल फैलने से अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। आग में 30 लोग झुलस गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हादसे के तुरंत बाद, घायलों को खंडवा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी उपचार जारी है। खंडवा के एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और जिला अस्पताल में आग से झुलसे लोगों से मुलाकात की। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग की घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
मशालें उलटी होने से लगी आग
कार्यक्रम खंडवा के बड़ाबम चौक में गुरुवार की शाम आयोजित किया गया था. समापन से पहले रात करीब 11 बजे मशाल जुलूस निकला गया। करीब 1000 मशालें जलाने का कार्यक्रम था। लेकिन इनमें 200 मशालें ही जल पाई थी। आधा घंटा तक मशाल जुलूस निकाला गया। घंटाघर चौक पर समापन के दौरान लोग मशालें रखने लगें। अचानक कुछ मशाल उलटी हो गईं और उन्होंने तेजी से आग पकड़ ली। एकदम आग की लपटें बढ़ने से लोग इससे झुलस गए। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई।
आतंकवाद के खिलाफ कार्यक्रम में हादसा
बता दें कि खंडवा में राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच ने तिहरे हत्याकांड की बरसी पर आतंकवाद के खिलाफ युवा जनमत संग्रह के लिए मशाल मार्च का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा से विधायक टी राजा और बीजेपी की महिला नेत्री नाजिया इलाही खान भी शामिल हुई थीं।
खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया- शहर के घंटाघर पर जब मशाल मार्च का समापन हो रहा था, तब मशाल रखते समय कुछ मशाल उल्टी हो गई, जिसके कारण उसमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गई। इससे वहां घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। लोगों के चेहरे और हाथ झुलसे हैं। 30 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। इनमें से 12 लोगों को भर्ती किया गया है। बाकी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
Updated 13:05 IST, November 29th 2024