Published 08:17 IST, September 15th 2024
BREAKING: राजस्थान के बूंदी में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने इको को मारी टक्कर; 6 की मौत
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में छह लोगों की मौत की खबर मिल रही है।
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में छह लोगों की मौत की खबर मिल रही है। वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा हिडोली थाना क्षेत्र के जयपुर नेशनल हाइवे पर सुबह करीब 5 बजे के आस-पास हुआ है। पुलिस के अनुसार, बूंदी जिले में रविवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक वैन को टक्कर मार दी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए।
खाटू श्याम मंदिर जा रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत
पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के देवास जिले के नौ तीर्थयात्री राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे तभी बूंदी में सुबह करीब पांच बजे यह दुर्घटना हुई। मृतकों की पहचान मदन नायक, मांगीलाल नायक, महेश नायक, राजेश और पूनम के रूप में की गई है। इनकी उम्र 16 से 40 साल के बीच थी। पुलिस ने आगे बताया कि एक शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
हिंडोली थाने के क्षेत्राधिकारी पवन मीना ने एजेंसी को बताया कि ट्रक गलत दिशा से आ रहा था। इसी दौरान ट्रक ने तीर्थयात्रियों की वैन को टक्कर मार दी। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: आदमखोर भेड़िए के आतंक के बीच आज बहराइच जाएंगे CM योगी, हमले के पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
Updated 09:48 IST, September 15th 2024