अपडेटेड 11 September 2024 at 08:28 IST
BREAKING: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर फायरिंग, गोलीबारी में BSF का एक जवान घायल
Jammu-Kashmir News: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की ओर से अखनूर में फायरिंग करने का मामला सामने आया है।
- भारत
- 2 min read

Jammu-Kashmir News: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की ओर से अखनूर में फायरिंग का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से देर रात करीब ढाई बजे अकारण गोलीबारी की गई। भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई र मुंहतोड़ जवाब दिया। इस गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहीं गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान के घायल होने की खबर है।
भारत-पाक बॉर्डर पर फायरिंग
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 11 सितंबर की सुबह करीब 02 बजकर 35 मिनट पर अखनूर इलाके में सीमा पार से अकारण गोलीबारी की घटना घटी। इसका बीएसएफ ने माकूल जवाब दिया। वहीं पाक गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल। फिलहाल जवान हाई अलर्ट पर हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव करीब आते ही पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की साजिशें तेज हो गई हैं। हालांकि भारतीय सेना के जवान भी उनकी हर साजिश को नाकाम करने में जुटे हुए हैं। उनकी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले कई बार सेना के जवानों की जवाबी कार्रवाई का असर भी देखने को मिल चुका है।
Advertisement
जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को है। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।
यह भी पढ़ें: आदमखोर भेड़िए का नहीं रुक रहा खूनी खेल! 2 लड़कियों पर किया जानलेवा हमला; बुरी तरह नोंच डाला
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 September 2024 at 07:08 IST