अपडेटेड 28 June 2024 at 13:23 IST
वसंत विहार में बड़ा हादसा, भारी बारिश की वजह से धंसी जमीन; 3-4 लोगों की मौत की आशंका
दिल्ली के वसंत विहार में भारी बारिश की वजह से बेसमेंट में कमरा धंस गया है। इस घटना में 3-4 लोगों की मौत की आशंका है।
- भारत
- 2 min read

दिल्ली के वसंत विहार में भारी बारिश की वजह से बेसमेंट में कमरा धंस गया है। इस घटना में 3-4 लोगों की मौत की आशंका है। घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस, MCD और NDRF की टीम पहुंच चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
भारी बारिश की वजह से बेसमेंट के कमरे में पानी भर गया, जिसकी वजह से कमरा जमीन में धंस गया। बेसमेंट से पानी निकालने का काम जारी है। साउथ DCP ने कहा, "इस कीचड़ में कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। अभी सटीक संख्या का पता लगाया जाना बाकी है। एनडीआरएफ, डीडीएमए, नागरिक एजेंसियों, अग्निशमन, पुलिस की बचाव टीमें मौके पर हैं। निर्माणाधीन बेसमेंट से उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं।"
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में तीन मजदूरों के गिर जाने के बाद एनडीआरएफ, दमकल विभाग और पुलिस अधिकारियों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। मजदूर साइट के पास अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे थे और भारी बारिश के कारण झोपड़ियां गड्ढे में गिर गईं।
दिल्ली में मानसून की पहली बारिश ने मचाया तांडव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम की पहली बारिश के साथ ही जगह-जगह जलजमाव की दिक्कतें सामने आ गई है। जल जमाव की वजह से लोगों को आवाजाही में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर गाड़ियां तैरती नजर आ रही है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 28 June 2024 at 11:34 IST