अपडेटेड 24 May 2024 at 17:26 IST
BREAKING: दिल्ली के अलीपुर में रिजॉर्ट में भीषण आग लगने के बाद अफरातफरी, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
दिल्ली के अलीपुर में रिजॉर्ट में भीषण आग लगने की घटना ,सामने आई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है और काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
- भारत
- 2 min read

दिल्ली के अलीपुर से भीषण आग की घटना सामने आई है। अलीपुर के कार्निवल रिजॉर्ट में आग लग गई। आग की तेज लपटें ऊपर उठ रही हैं। वहीं दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही है। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
फिलहाल आग की लपटों को शांत करने के लिए पानी की बौछार की जा रही। आग लगने की वजह क्या है और कितने लोग अंदर फंसे हैं या फिर कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 1:55 पर दमकल विभाग को फायर की कॉल मिली थी। 1 दर्जन दमकल गाड़ी मौके पर मौजूद है। आग को बुझाने की कोशिश दमकल कर्मियों द्वारा जारी है।
ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका
मुंबई से सटे ठाणे जिले में डोंबिवली की एक केमिकल कंपनी में जोरदार धमाके की खबर है। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी गूंज तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। जानकारी के मुताबिक धमाका कंपनी में बॉयलर फटने की वजह से हुआ है। मौके पर दमकल की 4 से ज्यादा गाडि़यां भेजी गई हैं। फैक्ट्री में कई लोगों के फंसे होने की संभावना है। विस्फोट के पीछे की वजह फिलहाल तकनीकि गड़बड़ी बताई जा रही है. ओमेगा कंपनी में हुए इस विस्फोट की वजह से आस-पास रहने वाले लोगों के खिड़कियों और दरवाजे के कांच भी टूट गए हैं.
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र के फेज-दो में स्थित ‘एम्बर केमिकल कंपनी’ के बॉयलर में हुआ। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की इमारत की खिड़कियों के शीशों में दरारें आ गईं। अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 24 May 2024 at 14:54 IST