अपडेटेड 26 May 2024 at 08:24 IST
BIG BREAKING: दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग का तांडव, 7 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत
दिल्ली के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से 7 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। पहले 11 बच्चों को रेस्क्यू किया गया , जिनमें 7 की मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read

दिल्ली के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से 7 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। आग लगने के दौरान 11 बच्चों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें 7 की मौत हो गई और कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। 25 मई, शनिवार की देर रात पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में ये हादसा हुआ।
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने जानकारी दी है कि उन्हें रात 11.32 बजे एक कॉल मिली थी, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही थी। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग के मुताबिक, बचाव अभियान अभी भी जारी है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा, "विवेक विहार क्षेत्र के ब्लॉक बी, आईटीआई के पास, बेबी केयर सेंटर से आग लगने की सूचना मिली थी। कुल नौ दमकल गाड़ियां भेजी गईं।"
12 नवजात बच्चे अस्पताल में थे भर्ती
घटना के बारे में पुलिस को जानकारी मिलते ही SHO और ATO विवेक विहार और ACP विवेक विहार मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार घटना के दौरान अस्पताल में 12 नवजात शिशु भर्ती थे और 01 की मौत आग लगने की घटना से पहले ही हो चुकी थी। सभी 12 नवजात शिशुओं को अन्य लोगों की मदद से अस्पताल से बचाया गया और इलाज के लिए पूर्वी दिल्ली एडवांस एनआईसीयू अस्पताल, डी-237, विवेक विहार में शिफ्ट कर दिया गया।
जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इसी बीच मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया। वहीं जिन 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था, उनमें से 6 को मृत घोषित कर दिया गया। सभी 7 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल के मालिक नवीन किची निवासी 258, भरोन एन्क्लेव, पश्चिम विहार, दिल्ली के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 26 May 2024 at 07:41 IST