अपडेटेड 14 June 2024 at 18:03 IST
दिल्ली के चांदनी चौक में आग का तांडव, करीब 50 दुकानें जलकर खाक; सांसद ने बुलाई अधिकारियों की बैठक
दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट में आग ने भीषण तांडव मचाया है। आग में करीब 50 दुकानें जलकर खाक हो गई। सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अधिकारियों की मौके पर बैठक बुलाई।
- भारत
- 2 min read

दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट में 20 घंटे से आग ने भीषण तांडव मचाया। आग में करीब 50 दुकानें जलकर खाक हो गई। सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अधिकारियों की मौके पर ही बैठक बुलाई। आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की 57 गाड़ियां मौजूद रहीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
चांदनी चौक के सांसद ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा, "दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लोगों ने बताया कि लगभग 50 दुकानें जल चुकी हैं। मौके पर ही मैं सभी अधिकारियों की मीटिंग बुला रहा हूं। यहां जो बिजली के तारें लटके हुए हैं, वो सदियों से ऐसी हैं। पुरानी दिल्ली के इलाकों में जो लटके हुए तार हैं, उन्हें अंडरग्राउंड कैसे शिफ्ट किया जाए मैं ये सुनिश्चित करूंगा।"
13 जून को लगी थी आग
दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक मार्केट में मारवाड़ी कटरा इलाके में कपड़े और किताबों के गोदाम में 13 जून की शाम साढ़े तार बजे आग लगी थी। इसके बाद दमकल विभाग को 5:00 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल विभाग की लगभग 40 गाड़ियां पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। तसल्ली की खबर ये है कि घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई।
ब्लिडिंग हुई धराशायी
बता दें, आग की घटना में बिल्डिंग भी धराशायी हो गई। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि पुरानी इमारतों के ऊपर बने घरों को भी मार्केट में कन्वर्ट कर दिया गया। तीन से चार मंजिलों पर एक के बाद दूसरी दुकानें बना दी गई है। जिस इमारत में आग लगी थी, वो धराशायी हो गई। इसके साथ ही मार्केट की गलियां इतनी छोटी है कि उसके अंदर फायर ब्रिगेड का घुस पाना नामुमकिन है। यही कारण है कि आग पर काबू पाने में इतना समय लग गया।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 14 June 2024 at 15:33 IST