अपडेटेड 13 October 2024 at 18:09 IST
BREAKING: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, आरोपी गुरमेल सिंह पुलिस हिरासत में भेजा गया
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अदालत ने आरोपी गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया है।
- भारत
- 4 min read

Baba Siddique Murder: मुंबई में शनिवार, 12 अक्टूबर की देर रात बांद्रा इलाके में एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब इस मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस केस में अदालत ने आरोपी गुरमेल सिंह को मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया है।
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में कोर्ट ने आरोपी गुरमेल सिंह को मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेजा है। आरोपी को 21 अक्टूबर तक के लिए हिरासत में भेजा गया है। वहीं आरोपी धर्मराज कश्यप को पुलिस हिरासत में नहीं दिया गया। कोर्ट ने दूसरे आरोपी धर्मराज कश्यप को ऑसिफिकेशन टेस्ट के बाद फिर से पेश करने का निर्देश दिया है। बता दें कि ऑसिफिकेशन टेस्ट एक चिकित्सा प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की हड्डियों के संलयन की डिग्री का विश्लेषण करके उसकी आयु का अनुमान लगाती है। यह उम्र निर्धारित करने का एक लोकप्रिय तरीका है।
चौथे आरोपी की पहचान हुई
वहीं इस मामले में सूत्रों के हवाले से खबर है कि चौथे आरोपी की भी पहचान हुई है, जिसका नाम मोहमद जीशान अख्तर है। मोहमद जीशान वही शख्स है, जो तीनों शूटर्स को डायरेक्शन दे रहा था।
आरोपियों के परिवार अपने बच्चों के कांड से हैरान
मालूम हो कि 19 से 23 साल की उम्र के 3 शूटर्स ने सरेराह बाबा सिद्दीकी मुंबई की सड़कों पर गोलियों से भून डाला। इस हत्याकांड के तीनों आरोपी सामान्य परिवार से आते हैं। दो आरोपी शिव कुमार उर्फ शिव गौतम और धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं, जबकि गुरमेल बलजीत सिंह नाम का शख्स हरियाणा के कैथल जिले का रहने वाला है। कथित तौर पर इन तीनों युवकों ने ही बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की है। हालांकि आरोपियों के परिवार अपने बच्चों के कांड से हैरान हैं। परिवार के लोगों को भरोसा ही नहीं हो रहा है कि उनके बच्चे जुर्म की दुनिया में बहुत आगे बढ़ चुके हैं। हत्या में शामिल युवकों की माताओं ने दावा किया कि उन्हें हाल के महीनों में अपने बेटों की गतिविधियों के बारे में बहुत कम जानकारी थी।
Advertisement
हरियाणा के कैथल का रहने वाला है गुरमेल
बात करें हिरासत में भेजे गए गुरमेल सिंह की तो, हरियाणा के कैथल के रहने वाले गुरमेल सिंह की दादी का कहना है कि उसने अपने पोते को बेदखल कर दिया है। बताया जाता है कि गुरमेल सिंह के माता-पिता नहीं है। घर में दादी रहती है। गुरमेल सिंह की दादी का कहना है कि उन्होंने उसे (गुरमेल सिंह) 11 साल से बेदखल कर रखा है। अपने बयान में गुरमेल की दादी ने कहा, 'गुरमेल सिंह मेरा कुछ भी नहीं लगता है। गुरमेल के बारे में जानकारी नहीं है। गांव में नहीं आया वो पिछले कुछ दिनों से। मैंने उसे बेदखल कर रखा है 11 साल से। मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है। मेरी तरफ से उसको खड़ा करके गोली मार दो।'
दो हमलावर गिरफ्तार, तीसरा संदिग्ध फरार
बता दें कि बाबा सिद्दीकी को शनिवार की देर रात मुंबई के बांद्रा उपनगर में उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर 3 हमलावरों ने गोली मार दी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस हत्या ने राजनीतिक और सेलिब्रिटी हलकों में हलचल मचा दी है, क्योंकि सिद्दीकी को सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड सितारों से अपने संबंधों के लिए जाना जाता था। 3 कथित हमलावरों में से दो धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि तीसरा संदिग्ध आरोपी शिवकुमार अभी भी फरार है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 13 October 2024 at 17:12 IST