पब्लिश्ड 08:23 IST, June 7th 2024
BREAKING: फर्जी आधार कार्ड लेकर संसद में घुसने की कोशिश नाकाम, CISF ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
फर्जी आधार कार्ड दिखाकर नए संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को CISF के जवानों ने गिरफ्तार किया है।
सुरक्षाबलों ने संसद भवन में घुसने की तीन लोगों की कोशिशों को नाकाम कर दिया। CISF के जवानों ने फर्जी आधार कार्ड दिखाकर संसद भवन में कोशिश कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों की ओर से ये जानकारी मिली है। जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनका नाम कासिम, मोनिस और शोएब बताया जा रहा है।
मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419/465/468/471/120B के तहत शिकायत दर्ज की गई है। FIR के मुताबिक ये मामला 4 जून का बताया जा रहा है। 4 जून की दोपहर 1 बजे तीन लोग नए संसद भवन के गेट नंबर तीन से फर्जी आधार कार्ड दिखाकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे।
ऐसे हुआ फेक आधार का खुलासा
दरअसल, एंट्री के दौरान जब तीनों का आधार कार्ड चेक किया जा रहा था, तो CISF के जवान को इसपर शक हुआ। शक होते ही जब तो जवानों ने आधार कार्ड की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि तीनों के आधार कार्ड फर्जी थे। सीआईएसएफ को सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस की टुकड़ियों की जगह हाल में संसद भवन की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि तीनों व्यक्तियों को ‘डीवी प्रोजेक्ट्स लिमिटिड’ ने संसद भवन परिसर के अंदर एमपी लॉन्ज के निर्माण के लिए काम पर रखा था।
28 मई 2023 को हुआ था नए संसद भवन का उद्घाटन
पीएम मोदी ने संसद के नए भवन का शिलान्यास 10 दिसंबर 2020 को किया था। इसके बाद 28 मई 2023 को पीएम मोदी ने संसद भवन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। नए संसद भवन को सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है।
अपडेटेड 12:14 IST, June 7th 2024