अपडेटेड 26 August 2021 at 22:40 IST

BPSC 2021: बीपीएससी ने जारी की परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंकों की जानकारी, यहां जानें पूरी डिटेल्स

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)ऑडिटर पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। बोर्ड के मुताबिक, ये परीक्षा रविवार 29 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी।

Follow : Google News Icon  
BPSC 2021BPSC Releases Notification About Minimum Qualifying Marks
BPSC 2021BPSC Releases Notification About Minimum Qualifying Marks | Image: self

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ऑडिटर पद (BPSC Auditor exam)  के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। बोर्ड के मुताबिक, ये परीक्षा रविवार 29 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी। जानाकरी के अनुसार परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच का रहेगा। वहीं सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड या हॉल टिकट ले जाना अनिवार्य रहेगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:MPSC Admit Card 2021: महाराष्ट्र सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी, जानें डेट और डाउनलोड करने का तरीका

आयोग ने जारी किया परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंक

आयोग ने गुरुवार 26 अगस्त को एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी की। नोटिफिकेशन में योग्यता अकं की जानकारी दी गई हैं। इसके मुताबिक, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40% अंक लाने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ अंक 32% निर्धारित की गई है।

इसे भी पढ़ें:GSEB SSC Repeater Result 2021: गुजरात बोर्ड ने जारी किए एसएससी रिपीटर परीक्षा के नतीजे, यहां करें चेक 

Advertisement

उम्मीदवारों के लिए जरूरी बातें

बिहार में परीक्षा केंद्र पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया जिले में होगा। उम्मीदवारों को पहले ही बताया जा चुका है कि मुजफ्फरपुर में दो केंद्रों को बदल दिया गया है। वहीं परीक्षा केंद्रों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर आईडी प्रूफ के साथ एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। गौरतलब है कि प्रारंभिक परीक्षा पहले 25 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी लेकिन बाद में कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

Advertisement

BPSC ऑडिटर एडमिट कार्ड 2021 ऐसे करें डाउनलोड (BPSC Auditor Admit Card 2021: How to download)

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in.पर जाएं
  • अब बीपीएससी भर्ती पंजीकरण/आवेदन ऑप्शन में यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें
  •  बीपीएससी एडमिट कार्ड (BPSC Admit Card) का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का फैसलाः पत्नी के साथ जबरन बनाया गया यौन संबंध मैरिटल रेप नहीं

Published By : Vineeta Mandal

पब्लिश्ड 26 August 2021 at 22:40 IST