sb.scorecardresearch

Published 21:58 IST, September 11th 2024

OLA से खरीदा स्कूटर, 2 दिन बाद ही आ गई खराबी; ग्राहक का चढ़ गया पारा तो फूंक डाला शोरूम

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी मोहम्मद नदीम बाइक में समस्या की शिकायत लेकर कई बार शोरूम गया था, लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ था।

Follow: Google News Icon
  • share
Video: Disgruntled Ola EV Customer Sets Showroom on Fire Over Poor Support
फूंक डाला OLA शोरूम | Image: Republic Digital

कर्नाटक के कलबुर्गी में 26 वर्षीय एक युवक को उसकी बाइक से जुड़ी समस्या का समाधान न होने पर ओला इलेक्ट्रिक शोरूम पहुंचकर वहां मौजूद कई दोपहिया वाहनों में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी मोहम्मद नदीम बाइक में समस्या की शिकायत लेकर कई बार शोरूम गया था, लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ था। पुलिस के मुताबिक, नदीम पेट्रोल लेकर मंगलवार को शोरूम में घुसा और उसने कथित तौर पर छह बाइक में आग लगा दी। उसने बताया कि जल्द ही आग पूरे शोरूम में फैल गई। बाद में नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया।

शोरूम से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, नदीम ने अगस्त में उक्त शोरूम से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था। अधिकारी ने बताया कि जब युवक को स्कूटर चलाने में समस्या आ रही थी, तब उसने शोरूम के कर्मचारियों से कई बार संपर्क किया, लेकिन उन्होंने उसकी समस्या को लगातार नजरअंदाज किया।

अधिकारी के मुताबिक, “युवक कई बार शोरूम जाने के बावजूद, कर्मचारियों के उसके नये स्कूटर से संबंधित समस्याओं को दूर करने में आनाकानी करने से नाराज था। दोनों पक्षों के बीच इसे लेकर कई बार तीखी बहस भी हुई थी।” अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ और मामले की जांच जारी है। 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:48 IST, September 11th 2024